NEWS Leaders : स्वास्थ्य शिविर में 8 हजार से अधिक लोगों की विशेषज्ञ चिकित्सों ने की जांच
NEWS Leaders : स्वास्थ्य शिविर में 8 हजार से अधिक लोगों की विशेषज्ञ चिकित्सों ने की जांच
सांसद ने भी एडल्ड बीसीजी का टीका लगवाया, देखिए लीडर्स
न्यूज लीडर्स : बड़़वानी
राजपुर में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में कुल 8103 लोगों ने अपना पंजीयन कराकर विशेषज्ञ डॉक्टर्स से जांच एवं उपचार करवाया है।
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह के निर्देशन एवं कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग के मार्गदर्शन में शनिवार को राजपुर में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ नगर परिषद राजपुर अध्यक्ष श्रीमती शिखा अग्रवाल एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री आकाश बर्मन नगर पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा किया गया।
●》स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जांच की.》》
उक्त शिविर में अरविंदो अस्पताल की दंत रोग मोबाईल वाहन, कैंसर रोग मेमोग्राफी की यूनिट, सर्वाइकल कैंसर स्तनकैंसर यूनिट के द्वारा मरीजों की जांच की गई। वही स्त्री रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, नाक, कान, गला रोग, अडियोमेट्री, नेत्र रोग, कुष्ठ रोग, चर्म रोग, ह्रदय रोग सहित अन्य रोगों के संबंध में आवश्यक जांच शिविर में उपस्थित विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा की गई।
●》सांसद ने लगवाया शिविर में एडल्ड बीसीजी का टीका.》》
राजपुर में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण लोकसभा सांसद श्री गजेंद्रसिंह पटेल ने किया। इस दौरान उन्होने शिविर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुए शिविर में बी सी जी एडल्ड का टीका भी लगवाया।
●》8103 लोगो ने कराया अपना पंजीयन.》》
राजपुर में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में कुल 8103 लोगों ने अपना पंजीयन कराकर विशेषज्ञ डॉक्टर्स से जांच एवं उपचार करवाया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे से प्राप्त जानकारी अनुसार आभा आईडी 122, आयुष्मान कार्ड 122, स्त्री रोग के 669 मरीज, गर्भवती महिलाएं 387 मरीज, आरटीआई चेकअप 251, शिशु रोग 371 मरीज, हाईपरटेंशन, शुगर एवं ब्लड प्रेशर के 567 मरीज, कैंसर के 23 मरीज, अस्थमा 120 मरीज, दंत रोग 116, नाक, कान गला 276, मनोरोग विशेष 39, जनरल मेडिसिन 1052, अंधत्व निवारण 318, टीबी रोग 164, मलेरिया टेस्ट 450, लेप्रोसी 17, स्कीन 387, ब्लड टेस्ट 234,
ईसीजी 98, एक्स रे परामर्श 49, आयुर्वेद 255, होम्योपैथी 112, परिवार नियोजन काउंसलिंग 213, पोलियो एवं डीपीटी वैक्सीन 3, एचआईवी काउंसलिंग 116, सोनोग्राफी महिला 545, सोनोग्राफी पुरूष 24, हड्डी रोग 140, जनरल सर्जरी 381, सिकल सेल टेस्टिंग 121, यूरोलाजी 116, बच्चों की इको कार्डिक 68, मेमोग्राफी 28, डेंटल स्क्रीनिंग 111, सर्वाइकल स्क्रीनिंग 38 व्यक्तियों के द्वारा शिविर में उपस्थित होकर करवाई गई।
●》 और अंत में.》》
शिविर में अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, एसडीएम राजपुर श्री जितेन्द्र कुमार पटेल, सीएमएचओ डॉ. सुरेखा जमरे, सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग का मैदानी अमला उपस्थित था।