NEWS Leaders : कैसा रहेगा 19 जनवरी 2025 रविवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 19 जनवरी 2025 रविवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 19 जनवरी 2025, रविवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 19.01.2025, रविवार संवत 2081 मास माघ पक्ष कृष्णा तिथि पंचमी 07.30 बजे,बाद में षष्ठी नक्षत्र उत्तरा फल्गुनी 17.29 बजे,बाद में हस्त योग अतिगंड 25.56 बजे, करण तैतील 07.30 बजे,बाद में गर चन्द्रमा कन्या राशि

●》मेष :- घर में धार्मिक आयोजन होगा काफ़ी शुकुन भरा दिन बितेगा आर्थिक समस्या का समधान होगा मेहमान आ सकते है.
●》वृषभ :- तबियत के कारण धन खर्च ज्यादा होगा व्यापार में भी व्यवधान आसकता है घर में अशांति रहेगी अपनी वाणी पर संयम रखें.
●》मिथुन :- कोई रुका काम बन सकता है व्यापार में आज अच्छा धन लाभ होगा घर पर मेहमान आ सकते है राज्य पक्ष में समय अनुकूल रहेगा.
●》कर्क :- आज प्रभाव शाली व्यक्ति का सहयोग मिल सकता है आर्थिक समस्या का समाधान होगा प्रणय संबंध अच्छे बनेगें.
●》सिंह :- घर परिवार में आज समस्या रहेगी आपकी अहं प्रवृति आपको घातक प्रभाव देगी आर्थिक हानि हो सकती है सावधान रहें.
●》कन्या :- जीवन साथी के साथ आज तनाव दूर होगा व्यापार की रूकावट दूर होगी रुका पैसा मिल सकता है मन की अशांति दूर होगी.

●》तुला :- आज आपकी की कुशलता ही आपको विजय दिलाएगी कारोबार में सफलता कदमों मे होगी जीवन साथी से समंजस्य रहेगा.
●》वृश्चिक :- आज फालतू इधर उधर जाने से बचना चाहिए मित्रों से भी वाद विवाद नहीं करें आर्थिक नुकसान के चांस है मन उदास रहेगा.
●》धनु :- आज कारोबार में तरक्की के चांस है लोग आपको आदर्श मान कर आपका सम्मान करेंगे व्यवसाय मे सफलता चरम पर होगी.
●》मकर :- आज आपकी नकारात्मता आपके कार्य को प्रभावित कर सकती है झंझट से बचें आर्थिक नुकसान होगा परिवार के साथ ही रहें.
●》कुम्भ :-आज आप प्रकृति के ज्यादा करीब रहोगे कारोबार मे सफलता अच्छी मिलेगी जीवन साथी आपको आज ज्यादा ही ख़ुशी देगा.
●》मीन :- कार्यक्षेत्र मे अच्छा लाभ मिलेगा जीवन साथी के साथ अच्छे संबंध रहेंगे परिवार में शुभ कार्य होगा मन अति प्रसन्न रहेगा धन लाभ होगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
