NLS स्पेशलखास-खबरनिमाड़ खबरन्यूज़मध्यप्रदेशराजकाजलाईव चेनल

NEWS Leaders : सेंधवा वासियों के लिए आनंद का दिन है मां नर्मदा उनके क्षेत्र में आने वाली हैं, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

NEWS Leaders : सेंधवा वासियों के लिए आनंद का दिन है मां नर्मदा उनके क्षेत्र में आने वाली हैं, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

सेंधवा में 15 करोड़ रुपए के वाटर पार्क की घोषणा  के लिए बसंतीबाई यादव नपाध्यक्ष ने माना मुख्यमंत्री का आभार, मुख्य मंत्री की घोषणाओं को जानिए

न्यूज लीडर्स : नजमुद्दीन शेख सेंधवा

मां नर्मदा मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी है और निमाड़ के वासी बहुत भाग्यशाली है, जो उन्हे मां नर्मदा का आंचल मिला है। इंदिरा सागर परियोजना से जिले में सूक्ष्म सिंचाई पहले से हो रही है परन्तु जिले के कुछ सुदूर क्षेत्रों में मां नर्मदा के जल से सिंचाई से वंचित थे। प्रदेश की सरकार ने आज उसे भी दूर करते हुए निवाली एवं सेंधवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उक्त बाते शनिवार को सेंधवा में आयोजित निवाली एवं सेंधवा क्षेत्र के किसानों को माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना के भूमिपूजन हेतु आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।

मुख्यमंत्री ने सेंधवा एवं निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का क्षेत्र वासियों की मांग के अनुसार नामकरण किया।

https://youtu.be/mgmu0QLT5d4?si=szhlwwF37gIEeG38 *सेंधवा में मीडिया से रूबरू हुए सीएम मोहन यादव ने कर दी बड़ी घोषणा, क्या बोले जानिए न्यूज़ लीडर्स पर !* *सेंधवा – नर्मदा योजना का नाम अब रामचंद्र विट्ठल बड़े के नाम से हुई घोषणा, शहर के सौंदर्यीकरण पर 15 करोड़ की घोषणा !* *सेंधवा से नजमुद्दीन शेख की रिपोर्ट !* *न्यूज़ लीडर्स* को *सब्सक्राइब* करें, *बेल आइकॉन* प्रेस करे, *न्यूज़ लीडर्स* के WhatsApp ग्रुप में *जुडें* https://chat.whatsapp.com/KMxS1SfEgOBAJLP0c6PDKc

“मुख्यमंत्री ने कहा कि सेंधवा माइक्रो उद्वहन परियोजना का नाम अब निमाड़ के गांधी श्री रामचंद्र विट्ठल के नाम पर होगा तथा निवाली माइक्रो उद्वहन परियोजना का नाम टंट्या मामा के नाम पर होगा।”

●》सेंधवा क्षेत्र के लिए मुख्य मंत्री की घोषणाएं.》》

● सेंधवा नगर पालिका क्षेत्र में 15 करोड़ की लागत से वाटर पार्क व उद्यान निर्माण का कार्य की घोषणा। ● विकासखण्ड सेंधवा के अड़नदी रूलीबढ़ से हाथीगुड़िया, चिलारिया से पलासपानी खुरमाबाद से नावनी तक डामरीकृत रोड की घोषणा,
● वरला रोड ब्रिज के पास सर्विस रोड का निर्माण की घोषणा की।
● जिले के समस्त वन ग्रामों को राजस्व ग्राम बनाया जाएगा।

“सेंधवा में 15 करोड़ रुपए के वाटर पार्क की घोषणा  के लिए बसंतीबाई यादव ने माना मुख्य मंत्री डाॅ.मोहन यादव का आभार”

●》पानसेमल क्षेत्र के लिए मुख्य मंत्री की घोषणाएं.》》

मुख्यमंत्री ने पानसेमल विधायक की मांग पर पानसेमल में भी मां नर्मदा का जल लाने की घोषणा की। साथ ही निवाली में नवीन विद्युत केन्द्र बनाने की भी घोषणा की।

●》शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को किया लाभान्वित.》》

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण मंच से किया। मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही कुमारी तश्वी बारसकर, कुमारी प्रियांशी राठौर को आश्वासन प्रमाण पत्र, स्व-सहायता समूह की 207 दीदीयों को 5.65 करोड़ का ऋण वितरण, पीएमएफएमई योजना के तहत श्री कमलेश वागरे को 8 लाख का ऋण तथा श्री सुमित डुडवे को 5 लाख का ऋण वितरण, पीएमएमवाई योजना के तहत श्री हर्षवर्धन चौहान को 2.41 लाख का ऋण तथा ज्योति ठक्कर को 11 लाख का ऋण, संत रविदास योजना के तहत श्री प्रवीण वर्मा को 12 लाख का ऋण वितरण किया।

मुख्यमंत्री उद्यम क्राति योजना के तहत श्री गौरव सेन को 11 लाख का ऋण, सविता गुप्ता को 14.40 लाख का ऋण, श्री मोहन यादव को 8.80 लाख का ऋण, श्री प्रवीण राठौर को 7.70 लाख का ऋण, श्री समीर राठौड़ को 8 लाख का ऋण वितरण, भगवान बिरसा मुण्डा योजना के तहत श्री काशीराम ब्राम्हणे को 4.50 लाख का ऋण वितरण, सीसी योजना के तहत हर्ष ट्रेडर्स को 7 लाख का ऋण वितरण, महाकाल स्व-सहायता समूह को 15 लाख का ऋण, पीएम स्वनिधि योजना के तहत श्री सुखदेव महाले को 50 हजार रुपये की ऋण राशि का वितरण किया गया। 

https://youtube.com/live/wh33I0YnbbI?feature=share *सेंधवा में सीएम मोहन यादव का LIVE सीधा प्रसारण न्यूज़ लीडर्स पर !* *सेंधवा – नर्मदा के जल से सेंधवा के किसान करेंगे खेती, करोड़ो की योजनाओं का भूमिपूजन, देखिए सीएम मोहन यादव की जनसभा, उमड़ी भीड़ !* *न्यूज़ लीडर्स* को *सब्सक्राइब* करें, *बेल आइकॉन* प्रेस करे, *न्यूज़ लीडर्स* के WhatsApp ग्रुप में *जुडें* https://chat.whatsapp.com/KMxS1SfEgOBAJLP0c6PDKc

“मुख्यमंत्री ने 2580.827 करोड़ की लागत के 13 कार्याे का भूमिपूजन और 58.463 करोड़ की लागत के 19 कार्याे का लोकार्पण किया”

●》मुख्य मंत्री का हितग्राहियों से सीधे संवाद.》》

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा भी की। इस दौरान उन्होने हितग्राहियों से जाना कि वे किस योजनाओं से लाभान्वित हुए है और योजना से लाभान्वित होने के बाद उनके जीवन में क्या परिवर्तन हुए है।

●》प्रबुद्धजनों से किया मुख्य मंत्री ने संवाद.》》

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले प्रबुद्धजनों से संवाद किया।मुख्यमंत्री ने जाना कि वे लोग किस प्रकार से समाज सेवा सहित अन्य कार्य करते है। क्षेत्र में कार्य करने में उन्हे क्या परेशानियां आती है और लोगों के चेहरों पर वे किस प्रकार मुस्कान लाते है। मुख्यमंत्री ने समस्त प्रबुद्धजनों से चर्चा के उपरांत सभी के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हे धन्यवाद भी दिया।

●》और अंत में.》》

कार्यक्रम में लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री अंतरसिंह आर्य, मंत्री श्री नागरसिंह चौहान, पानसेमल विधायक श्री श्याम बर्डे, पूर्व मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल, नगर पालिका सेंधवा अध्यक्ष श्रीमती बसंतीबाई यादव, पूर्व विधायक पानसेमल श्री दीवानसिंह पटेल एवं सुश्री चन्द्रभागा किराड़े, पूर्व सांसद श्री सुभाष पटेल, नगर पालिका बड़वानी श्रीमती अश्विनी चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमलनयन इंगले, इन्दौर ग्रामीण आईजी श्री अनुराग, खरगोन डीआईजी श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर सहित अपार जनसमूह मे ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!