NEWS Leaders : कैसा रहेगा 17 जनवरी 2025 शुक्रवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 17 जनवरी 2025 शुक्रवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 17 जनवरी 2025, शुक्रवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 17.01.2025, शुक्रवार संवत 2081 मास माघ पक्ष कृष्णा तिथि चतुर्थी 29.29 बजे, नक्षत्र मघा 12.43 बजे, बाद में पूर्वा फल्गुनी योग सौभाग्य
24.56 बजे, करण बब 16.42 बजे, बाद मे बालव चन्द्रमा सिंह राशि पर

●》मेष :- परिवार में मांगलिक कार्य की रुपरेखा बन सकती है घर के कार्य अच्छी तरह से चलेंगे आर्थिक स्थिति लाभदायक होगी मन प्रसन्न रहेगा.
●》वृषभ :- आज उधार लिया पैसा लोटाना पड़ेगा कार्यों में सावधानी रखे सफलता के लिए अधिक प्रयास की आवश्यकता है मित्र मिलेंगे.
●》मिथुन :- आज आत्मविश्वास बड़ा होगा व्यापार मे लाभ के मिलेंगे घर पर मेहमान आ सकते है शुभ कार्य होगा रुका पैसा मिल सकता है.
●》कर्क :- कार्यक्षेत्र में सहकर्मी के साथ बोलचाल हो सकती है आर्थिक मामलों में समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
●》सिंह :- व्यापार मे नई योजना बन सकती है सरकारी योजना का लाभ मिलेगा यात्रा पर जा सकते हो धन लाभ के चांस है मन लायक कार्य होगा.
●》कन्या :- आपकी कार्य क्षमता बढ़ेगी तबियत में सुधार होगा लक्ष्य की पूर्ति होगी धन लाभ के अवसर मिलेंगे जीवन साथी समय पर साथ देगा.

●》तुला :- भावनाओं में आकर कोई गलत फैसला हो सकता है सावधान रहे व्यापार में जल्दबाजी से आर्थिक नुकसान संभव है.
●》वृश्चिक :- सम्पति विवाद का निपटारा सफलता से होगा व्यापार में सफलता मिलेगी रुका काम बन सकता है मेहमान आ सकते है.
●》धनु :- आज रचनात्मक कार्य में रहने से मन प्रसन्न रहेगा व्यापार में सफलता मिलेगी धन संबंधित कार्य मे तरक्की होगी घर पर मेहमान आ सकते है.
●》मकर :- घर पर शुभ कार्य की रुपरेखा बन सकती है व्यापार में अच्छे अवसर मिलेंगे जीवन साथी के साथ मौजमस्ती का कार्यक्रम बनेगा.
●》कुम्भ :- व्यवसाय में नवीनीकरण लाभप्रद सिद्ध होगा सहकर्मी अच्छा सहयोग देंगे धार्मिक कार्य घर में सम्पन्न होगा अचानक लाभ होगा.
●》मीन :- कारोबार में अस्थिरता के कारण मन उदास होगा अचानक आर्थिक नुकसान हो सकता है जीवन साथी के साथ अनबन के चांस है.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
