NEWS Leaders : कैसा रहेगा 06 फरवरी 2025 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250205_235221_Gallery-780x470.jpg)
NEWS Leaders : कैसा रहेगा 06 फरवरी 2025 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 06 फरवरी 2025, गुरुवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 06.02.2025, गुरुवार,
संवत 2081 मास माघ पक्ष शुक्ल तिथि
नवमी 22.52 बजे, नक्षत्र कृतिका 19.28
बजे, बाद में रोहिणी, योग ब्रह्मा 18.40
बजे बाद में एन्द्र करण बालव 11.42
बजे तक बाद में कौलव चंद्रमा वृषभ राशि
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250129_024309_Gallery-3-1024x570.jpg)
●》मेष:- समय अनुकूल है सावधनी से आर्थिक नुकसान से बच सकते हो योग मन का सोचा काम बनेगा घर मे नया काम होगा.
●》वृषभ :- हर तरफ से सफलता मिलेगी व्यापारिक योजना में अच्छा लाभ होगा घर में मांगलिक कार्य के चांस है धन लाभ होगा.
●》मिथुन :- असफलता के चांस है आर्थिक नुकसान या चौरी के चांस ज्यादा है उधार देने से बचें ससुराल से बुरी खबर मिल सकती है.
●》कर्क :- आय में अचानक बढ़ोतरी होगी रुका पैसा मिलेगा मित्रों की सहायता से लाभ के योग रहेंगे संतान पक्ष से लाभ मिलेगा.
●》सिंह :- भूमि भवन वाहन के अच्छे है व्यापार में भी नया काम हो सकता है राज्य पक्ष से अच्छा लाभ मिलेगा पिता से अच्छा सहयोग मिलेगा.
●》कन्या :- यात्रा में परिवार के साथ जाने का चांस है धर्मिक कार्यक्रम में सम्मिलत होंगे भाई से भी मदद मिलेगी समाज में प्रतिष्ठा बड़ेगी.
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2025/02/1003503242-1024x576.png)
●》तुला :- स्वास्थ्य में गड़बड़ी आ सकती है मित्रों से धोखा मिलेगा आर्थिक नुकसान बड़ा हो सकता है बाहर जाने से बचे वाणी पर भी संयम जरूरी है.
●》वृश्चिक :- पत्नी आपका नुकसान कर सकती है भूमि सम्बंधित काम में रुकावट रहेगी व्यापार में भी नुकसान संभव है मन अशान्त रहेगा.
●》धनु :-शत्रु पक्ष आपका नुकसान करेगा पशु से भी सावधान रहें ननिहाल पक्ष से अपमानित होने के चांस है समय ठीक नही है घर पर ही रहें.
●》मकर :- संतान आज आपका नाम रोशन करेगी रुका पैसा मिलेगा लाटरी या सट्टे से लाभ होगा मेहमानों का आवागमन होगा बड़ा भाई लाभप्रद रहेगा.
●》कुम्भ :- भौतिक संसाधनों पर खर्च ज्यादा होगा उधार पैसा लेना पड़ सकता है पिता के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी पेट में खराबी के चांस है.
●》मीन :- समाज में प्रतिष्ठा बड़ेगी भाई पर खर्च करना पड़ बड़े अधिकारी से मेलजोल होगा जिससे लाभ के योग रहेंगे.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20241208_205843_Chrome-1024x620-1-1.jpg)