निमाड़ खबरन्यूज़मध्यप्रदेशराजकाजलाईव चेनल

NEWS Leaders : जिले के 103 विद्यार्थी को वितरित किए गए स्कूटी हेतु स्वीकृति पत्र

NEWS Leaders : जिले के 103 विद्यार्थी को वितरित किए गए स्कूटी हेतु स्वीकृति पत्र

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 7 हजार 900 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रदान की गई ई-स्कूटी

बड़वानी : न्यूज लीडर्स

विद्यार्थियों को निःशुल्क ई-स्कूटी वितरण हेतु राज्य स्तरीय कार्यक्रम 05 फरवरी को कुशाभाउ ठाकरे कन्वेक्शन सेंटर भोपाल में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया। जिसका सीधा लाईव प्रसारण जिले के समस्त हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में दिखाया गया।

कार्यक्रम के दौरान सत्र 2023-24 के छात्र/छात्रा जिन्हे माध्यमिक शिक्षा मण्डल की परीक्षा में विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त हुये उन्हे पात्रता के आधार पर स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।

मेरिट के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और संस्कारों का अनुसरण जीवन में सफलता के लिए आवश्यक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती शीला चौहान जिले के कुल 103 पात्र छात्र/छात्राओ को आईसीई स्कूटी (पेट्रोल चलित) कोटेशन के आधार पर उसमे उल्लेखित राशि अथवा अधिकतम राशि रूपये 90000 एवं ई-स्कूटी (बैटरी चलित) कोटेशन के आधार पर उसमे उल्लेखित राशि अथवा अधिकतम राशि रूपये 1,20,000 रूपये जो भी कम हो पात्र विद्यार्थियों के खाते में हस्तांतरित की जावेगी।

विद्यार्थियों से प्राप्त कोटेशन अनुसार 07 दिवस में राशि संबंधित विद्यार्थियों के खाते में जारी की जाना है। इस हेतु समस्त हायर सेकेण्डरी प्राचार्यों को कोटेशन प्राप्त कर जिला शिक्षा कार्यालय में जमा किये जाने हेतु निर्देश जारी कर दिये गये है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!