NEWS Leaders : नर्मदा जयंती के अवसर पर मंडलेश्वर और बड़वानी में निर्झरणी महोत्सव का आयोजन

NEWS Leaders : नर्मदा जयंती के अवसर पर मंडलेश्वर और बड़वानी में निर्झरणी महोत्सव का आयोजन
मुख्य मंत्री नर्मदापुरम में मां नर्मदा प्रकटोत्सव और गौरव दिवस महोत्सव में होगें शामिल
न्यूज लीडर्स : विशेष
नर्मदा जयंती के अवसर पर मंडलेश्वर और बड़वानी में निर्झरणी महोत्सव का आयोजन हो रहा है। नर्मदा जयंती के अवसर पर रामघाट मण्डलेश्वर में और बड़वानी में निर्झरणी महोत्सव पर शिवकुंज में लोकगीतों के साथ भक्ति गायन की बयार बहेगी।

“यह आयोजन मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन खरगोन और बड़वानी की ओर से आयोजित है”


●》रामघाट मण्डलेश्वर में निर्झरणी महोत्सव आयोजन.》》
नर्मदा जयंती के अवसर पर रामघाट मण्डलेश्वर में निर्झरणी महोत्सव का आयोजन होगा। इस आयोजन के दौरान आमंत्रित दलों द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी।
“निर्झरणी महोत्सव एक और हमें मां नर्मदा के प्रति धन्यता ज्ञापित करने का अवसर देता है,वही नई पीढ़ी को सहज प्रस्तुतियों के माध्यम से मां नर्मदा को श्रद्धापूर्वक जानने का अवसर भी प्रदान करता है”

●》निर्झरणी महोत्सव पर शिवकुंज में बहेगी लोकगीतों और भक्ति गायन की बयार.》》
बड़वानी में शिव कुंज आशाग्राम के मुक्ताकाश मंच पर मां नर्मदा के प्रति धन्यता ज्ञापित करने का उत्सव निर्झरणी महोत्सव का आयोजन आज सायं काल 6.30 बजे हो रहा है। जिसे नृत्य नाटिका नर्मदे हर की प्रस्तुति से उज्जैन के तृप्ति नागर एवं साथियों के द्वारा सहज भाव से आमजन तक नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।

●》और अंत में.》》
आज शाम 5:00 बजे नर्मदापुरम में “मां नर्मदा प्रकटोत्सव और गौरव दिवस महोत्सव-2025 में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा के छिपानेर में 11 करोड रुपए से नवनिर्मित नर्मदा घाट सहित लगभग 300 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
