NEWS Leaders : कैसा रहेगा 04 फरवरी 2025 मंगलवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 04 फरवरी 2025 मंगलवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 04 फरवरी 2025, मंगलवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 04.02.2025, मंगलवार,
संवत 2081 मास माघ पक्ष शुक्ल तिथि
सप्तमी 26.30 बजे,नक्षत्र अश्विनी 21.48
बजे,योग शुभ 24.05 बजे, करण गर 15.
32 बजे, बाद में वनिज चन्द्रमा मेष राशि

●》मेष :- आज का दिन व्यापारिक दृष्टिकोण से बहुत ही अच्छा है आर्थिक मामालों में सफलता मिलेगी कर्ज से मुक्ति मिल सकती है.
●》वृषभ :- तबियत में गड़बड़ी हो सकती है व्यापार में परेशानी के चांस है पुरानी समस्या से मन व्यथित रहेगा जीवन साथी से अनबन के चांस है.
●》मिथुन :- मानसिक तनाव के कारण अवसाद ग्रसित हो सकते है आर्थिक नुकसान के चांस है घर में अशांति रहेगी मित्रों से धोखा मिलेगा.
●》कर्क :-आज वित्तीय मामालों में सफलता मिलेगी पुराना निवेश फायदेमंद होगा पेट में गड़बड़ी हो सकती है यात्रा से बचे मेहमान आ सकते है.
●》सिंह :- आज का दिन अति महत्वपूर्ण है पूर्व में किये प्रयास सफलता देंगे सट्टे या लाटरी से फायदा हो सकता है जीवन साथी पूरा साथ देंगे.
●》कन्या :- आज परिवार के साथ अवसर बिताने का समय मिलेगा पैतृक सम्पति का लाभ मिलेगा व्यापार में अच्छी सफलता मिलेगी.

●》तुला :- आज आपका आत्मबल ऊंचा रहेगा जिधऱ भी हाथ डालोगे सफलता मिलेगी रुका पैसा मिल सकता है मन प्रसन्न रहेगा.
●》वृश्चिक :- आज आपकी योजना सफल होगी थोड़ा आत्मचिंतन करें आर्थिक मामलों में सजग रहें मित्र धोखा कर सकते है वादविवाद से बचे.
●》धनु :- आज आपको कुछ व्यक्तिगत समस्या के कारण मन अशांत रहेगा आर्थिक मोर्चे पर असफलता मिलेगी तबियत का ध्यान रखें.
●》मकर :- आज आपकी मेहनत रंग लाएगी असफल योजना भी सफल होगी व्यापार में सहकर्मी सहयोग करेंगे मेहमान आ सकते है.
●》कुम्भ :- निर्णय लेने में जल्दबाजी नहीं करें नहीं तो नुकसान हो सकता है सेहत में उतार चढ़ावा बना रहेगा आर्थिक मामले में असफलता मिलेगी.
●》मीन :- कहीं ना कहीं किसी से विवाद हो सकता है अपनी वाणी पर संयम रखें निवेश में जल्दबाजी नहीं करें मित्रों के सुझाव पर ध्यान देवें.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
