NEWS Leaders : राष्ट्रपति ने 49 जीवन रक्षा पदक पुरस्कार 2024 प्रदान किये जाना स्वीकृत

NEWS Leaders : राष्ट्रपति ने 49 जीवन रक्षा पदक श्रंखला पुरस्कार 2024 प्रदान किया जाना स्वीकृत किया
न्यूज लीडर्स डेस्क
भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 49 व्यक्तियों को जीवन रक्षा पदक श्रंखला पुरस्कार 2024 प्रदान किया जाना स्वीकृत किया है जिनमे 17 सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, 09 उत्तम जीवन रक्षा पदक तथा 23 जीवन रक्षा पदक सम्मलित हैं । छह व्यक्तियों को यह पुरस्कार मरणोपरांत प्रदान किया गया है।

“यह पुरस्कार तीन श्रेणियों, सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, उत्तम जीवन रक्षा पदक, एवं जीवन रक्षा पदक, में प्रदान किया जाता है”
●》सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक.》》
▪︎ श्री पिन्टू कुमार साहनी (मरणोपरांत), बिहार
▪︎ श्री मनेश के एम (मरणोपरांत), केरल
▪︎ श्री दावा शेरिंग लेप्चा (मरणोपरांत), सिक्किम
▪︎ डॉ पेमा तेनज़िंग भूटिया (मरणोपरांत), सिक्किम
▪︎ गनर अनीस कुमार गुप्ता (मरणोपरांत), रक्षा मंत्रालय
▪︎ श्री वकील हसन, एनएचआईडीसीएल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
▪︎ श्री मुन्ना कुरैशी, एनएचआईडीसीएल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
▪︎ श्री अंकुर कुमार, एनएचआईडीसीएल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
▪︎ श्री मोनू कुमार, एनएचआईडीसीएल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
▪︎ श्री देवेन्द्र, एनएचआईडीसीएल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
▪︎ श्री मोहम्मद रशीद, एनएचआईडीसीएल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
▪︎ श्री फ़िरोज़ कुरैशी, एनएचआईडीसीएल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
▪︎ श्री जतिन कश्यप, एनएचआईडीसीएल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
▪︎ श्री सौरभ कश्यप, एनएचआईडीसीएल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
▪︎ श्री मोहम्मद इरशाद, एनएचआईडीसीएल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
▪︎ श्री नसरुद्दीन, एनएचआईडीसीएल,सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
▪︎ श्री नसीम, एनएचआईडीसीएल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय

“जीवन के सभी क्षेत्रों से जुड़े व्यक्ति इन पुरस्कारों के पात्र हैं। ये पुरस्कार मरणोपरांत भी प्रदान किये जाते हैं”
●》उत्तम जीवन रक्षा पदक.》》
▪︎ श्री रितिक चौहान, हिमाचल प्रदेश
▪︎ श्री शशिकांत रामकृष्ण गजबे, महाराष्ट्र
▪︎ नायक शंकर सिंह खड़ायत, सीमा सड़क संगठन
▪︎ हवलदार लेकी पसांग, रक्षा मंत्रालय
▪︎ सिपाही राजेश रंजन कुजूर (मरणोपरांत), रक्षा मंत्रालय
▪︎ श्री राकेश सिंह राणा, रक्षा मंत्रालय
▪︎ श्री मनमोहन सिंह, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल
▪︎ श्री प्रदीप कुमार, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल
▪︎ श्री सचिन कुमार, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल
“इस पुरस्कार के अलंकरण में मेडल, केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र एवं एकमुश्त मोद्रिक भत्ता शामिल है”

●》जीवन रक्षा पदक.》》
▪︎ श्री नेल्ली श्रीनिवास राव, आंध्र प्रदेश
▪︎ श्री विकास यादव, बिहार
▪︎ सुश्री मनीषाबेन अमरशीभाई मालकीया, गुजरात
▪︎ कुमारी दिया फातिमा, केरल
▪︎ मुहम्मद हाशिर एन के, केरल
▪︎श्री किशोर कुमार अरने, मध्य प्रदेश
▪︎ श्री दादाराव गोंविदराव पवार, महाराष्ट्र
▪︎ श्री ज्ञानेश्वर मुकुंदराव भेदोडकर, महाराष्ट्र
▪︎ श्री के. शिमरींगम शिमरे, मणिपुर
▪︎ मास्टर एलाम्बोक दखर, मेघालय
▪︎ मास्टर किसन वान्निंग, मेघालय
▪︎ श्री लल्टलानज़ोवा, मिज़ोरम
▪︎ श्री वाई पोंगबा, नागालैंड
▪︎ डॉ रंजना भंडारी, ओडिशा
▪︎ श्री सी. अन्बर्सन, पुदुचेरी
▪︎ श्री बंदकिंदी श्रवण कुमार, तेलंगाना
▪︎ श्री आकाश प्रधान, पश्चिम बंगाल
▪︎ श्री काली किंकर मन्ना, पश्चिम बंगाल
▪︎ नायक अजित आर नायर, रक्षा मंत्रालय
▪︎ श्री धनबीर सिंह नेगी, रक्षा मंत्रालय
▪︎ श्री धनेश चंद यादव, रक्षा मंत्रालय
▪︎ सार्जेंट राम कुमार जायसवाल, रक्षा मंत्रालय
▪︎ सुश्री पल्लबी बिश्वास, रेल मंत्रालय (आरपीफ)
●》और अंत में.》》
यह पुरस्कार प्राप्तकर्ता को उस केंद्रीय मंत्रालय/ संगठन/ राज्य सरकार द्वारा प्रदान किये जाते हैं, जिससे पुरस्कार प्राप्तकर्ता सम्बंधित है।
