न्यूज़मध्यप्रदेशराजकाज

NEWS Leaders : शासन की ओर से निशुल्क साईकिल, पाठ्य पुस्तक, गणवेश, स्कूटी एवं लेपटाप योजनाओं से कितने छात्र- छात्राएं हो रहे है लाभान्वित, आंकड़े जानिए

NEWS Leaders : शासन की ओर से निशुल्क साईकिल, पाठ्य पुस्तक, गणवेश, स्कूटी एवं लेपटाप योजनाओं से कितने छात्र- छात्राएं हो रहे है लाभान्वित, आंकड़े जानिए

न्यूज लीडर्स : अशोक गुप्ता खरगोन

मप्र शासन की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को शासन की कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जिसमें निशुल्क रूप से साईकिल, पाठ्य पुस्तक, गणवेश, लेपटाप योजनाएं है।

●》9384 साईकिल मिलने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई हुई आसान.》》

प्रदेश शासन द्वारा कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने वाले ऐसे छात्र-छात्राएं जो 02 किमी से अधिक की दूरी से स्कूल आते हैं, उन्हें निःशुल्क साईकिल प्रदान की जाती है। जिससे छात्र-छात्राएं बिना किसी व्यवधान के अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। खरगोन जिले में इस योजना के अंतर्गत बीते 01 वर्ष 9384 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साईकिल का वितरण किया गया है। साईकिल मिलने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई हुई आसान

●》02 लाख 26 हजार 631 बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक का हुआ वितरण.》》

प्रदेश शासन द्वारा कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें प्रदान की जाती है। बीते 01 वर्ष में जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8वीं तक के 01 लाख 74 हजार 678 बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई है। इसी प्रकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 51 हजार 953 छात्र-छात्राओं निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई है। निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें मिलने से छात्र-छात्राओं के परिवारों पर आर्थिक भार नहीं पड़ता है और वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे पाते हैं।

●》01 लाख 74 हजार 678 बच्चों को दी गई गणवेश की राशि.》》

प्रदेश शासन द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों को दो जोड़़ा गणवेश क्रय करने के लिए 600 रुपये की राशि प्रदान की जाती है। बीते एक वर्ष में इस योजना के अंतर्गत जिले के 01 लाख 74 हजार 678 बच्चों को गणवेश की राशि प्रदान की गई है। यह राशि शासन स्तर से सीधे हितग्राही बच्चों के खाते जमा करा दी गई है।

●》178 को स्कूटी एवं 1720 छात्र-छात्राओं को मिला लेपटाप योजना का लाभ.》》

प्रदेश शासन द्वारा हाई स्कूल कक्षा 10वीं एवं हायर सेकेण्डरी कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में शाला में प्रथम आने पर स्कूटी के लिए 90 हजार रुपये एवं इलेक्ट्रीक बाईक के लिए 01 लाख 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है। बीते 01 वर्ष में इस योजना के अंतर्गत जिले के 178 छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया गया है।

इसी प्रकार लेपटाप योजना के अंतर्गत कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले जिले के 1720 छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया गया है। इस योजना में लेपटाप क्रय करने के लिए 25 हजार रुपये की राशि शासन द्वारा सीधे बच्चों के खाते में जमा की जाती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!