
NEWS Leaders : जिले के प्रभारी मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार का दौरा कार्यक्रम, विभागीय समीक्षा बैठक होगी
न्यूज लीडर्स : बड़वानी
प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री तथा बड़वानी जिले के प्रभारी मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार दो दिवसीय दौरे पर बड़वानी आ रहे है।

प्रभारी मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार 15 जनवरी को दोपहर 3 बजे भोपाल से प्रस्थान कर रात्रि 9 बजे बड़वानी पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे । प्रभारी मंत्री 16 जनवरी को प्रातः 10 बजे जनप्रतिनिधियो से भेंट तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे लेकर रात्रि विश्राम करेंगे ।

इसी प्रकार 17 जनवरी को कलेक्टरेट बड़वानी के सभागृह में प्रातः 11 बजे से विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात दोपहर 3 बजे बड़वानी से इन्दौर के लिये प्रस्थान करेंगे।
