
NEWS Leaders : प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से कलेक्टर सम्मानित, प्रभारी मंत्री का दौरा हुआ निरस्त
बड़वानी : न्यूज लीडर्स
बड़वानी जिले की टाॅप खबरें है, कलेक्टर बडवानी डाॅ.राहुल फंटिग को प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित हुए। वहीं प्रभारी मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार का बड़वानी दौरा कार्यक्रम निरस्त हो गया।

●》प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से कलेक्टर सम्मानित.》》
प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 से जिले के कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग सम्मानित हुए है। डॉ. राहुल फटिंग को उक्त सम्मान भारत शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शानदार उपलब्धि के लिये जिले के समग्र विकास श्रेणी के अंतर्गत प्रदान किया गया है।

●》प्रभारी मंत्री का दौरा निरस्त.》》
प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार का 15 से 18 जनवरी तक जिले में होने वाला दौरा कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से निरस्त हो गया है।वह इस अवसर पर विभागीय समीक्षा बैठक लेने वाले थे।
