NEWS Leaders : भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव में जिला अध्यक्षों की दूसरी सूची जारी की, बड़वानी रुका, सियासत तेज

NEWS Leaders : भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव में जिला अध्यक्षों की दूसरी सूची जारी की, बड़वानी रुका, सियासत तेज
न्यूज लीडर्स: भोपाल
भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव में जिला अध्यक्षों की दूसरी सूची जारी कर दी है। भाजपा संगठन पर्व-2024 के तहत सम्पन्न जिला अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के उपरान्त करीब 18 जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। उज्जैन नगर और विदिशा की नियुक्तियां पहले कर दी है।



वहीं 18 जिलों के जिला अध्यक्षों में 9 जिलों में अध्यक्ष रिपीट किए गए हैं। इन जिलों में रतलाम, बुरहानपुर, हरदा, मैहर, मऊगंज, पन्ना, छतरपुर, अशोकनगर, गुना में फिर से कमान दी गई है।
●》जिला संगठन पर्व 2024 के तहत जिला अध्यक्ष निर्वाचित जानिए.,》》
खण्डवा, श्योपुर, मैहर, बुरहानपुर, शिवपुरी, पन्ना, भोपाल ग्रामीण, भोपाल नगर, रतलाम, उज्जैन ग्रामीण, छतरपुर, जबलपुर ग्रामीण, मउगंज, नीमच, अशोकनगर, देवास, हरदा एवं गुना जिले के जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

●》भोपाल नगर -रवींद्र यति
●》भोपाल ग्रामीण-तीरथ सिंह मीणा
●》छतरपुर-चंद्रभान सिंह गौतम
●》जबलपुर ग्रामीण-राजकुमार पटेल
●》मऊगंज-डॉ राजेंद्र मिश्रा
●》मैहर-कमलेश सुहाने
●》पन्ना-बृजेंद्र मिश्रा
●》शिवपुरी-जसमंत जाटव
●》श्योपुर-शशांक भूषण
●》गुना-धर्मेंद्र सिकरवार
●》हरदा-राजेश वर्मा
●》नीमच-वंदना खंडेलवाल
●》अशोकनगर-आलोक तिवारी
●》देवास– रायसिंह सेंधव
●》खंडवा-राजपाल सिंह तोमर
●》बुरहानपुर-मनोज माने
●》उज्जैन-ग्रामीण-राजेश धाकड़
●》रतलाम-प्रदीप उपाध्याय
बीजेपी के जिलाध्यक्षों के चयन में सबसे ज्यादा चर्चा शिवपुरी जिले की हो रही है, क्योंकि बीजेपी ने यहां सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक जसमंत जाटव के लिए संविधान का उल्लंघन किया।

दरअसल, बीजेपी ने नियम है कि जिलाध्यक्ष उसे ही बनाया जा सकता है जो कम से कम 6 साल तक बीजेपी का प्राथमिक सदस्य रहा हो, लेकिन जसमंत जाटव 2020 में सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, इस लिहाज से अभी उन्हें भाजपा में आए हुए चार साल ही हुए हैं, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुरी सीट से सांसद हैं, ऐसे में बीजेपी ने उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए जसवंत जाटव को अध्यक्ष बनाया है।
