NEWS Leaders : खरगोन में यात्री सेवा बहाल कर दंगा प्रभावित सर्वे में छूटे लोगो को शामिल करे, रवि जोशी बोले
खरगोन में यात्री सेवा बहाल कर दंगा प्रभावित सर्वे में छूटे लोगो को शामिल करे, विधायक रवि जोशी की कलेक्टर से मुलाकात
खरगोन : न्यूज़ लीडर्स
खरगोन विधायक श्री रवि जोशी ने आज कलेक्टर से मुलाकात कर यात्रियों की परेशानी को देखते हुए बसों की आवाजाही बस स्टैंड से तत्काल प्रारम्भ करने की बात कही।
▪︎खरगोन शहर में बसों का आगमन हो सकेगा.》
शहर में आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक महिला पुरुष दोनों को बिना वाहनों के कर्फ्यू में छूट दी गई। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा ने आदेश जारी किये हैं। आदेशानुसार सभी सेवाओ के साथ बैंक व पोस्ट ऑफिस भी खोले जा सकेंगे। वही अब बसों के आवागमन पर छूट रहेंगी। साथ ही कृषि मंडी में आने वाले वाहनों को भी छूट दी गई वही अन्य वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर खरगोन श्रीमती अनुग्रहा पी. ने मंगलवार से बस स्टैंड से बस यातायात सुचारू करने की स्वीकारोक्ति दी साथ ही कलेक्टर से श्री रवि जोशी ने यह मांग की कि प्रशासनिक सर्वे सूची में दंगा प्रभावित यदि किसी व्यक्ति का नाम छूट गया है तो उसे भी जोड़ा जाए।
गौरतलब है की प्रशासन ने दंगा प्रभावित 121 लोगों की सर्वे सूची जारी की है। इस संबंध में कहा है कि, इसमें यदि किसी का नाम छूट गया है तो वह तत्काल प्रभाव से तहसील कार्यालय में संपर्क कर अपना आवेदन जमा कराए, ताकि आर्थिक नुकसान में सहायता मिल सके।