
NEWS Leaders : बढ़ती हुई ठण्ड से कलेक्टर ने किया स्कूलों का समय परिवर्तित, विद्यार्थियों को राहत
बड़वानी : न्यूज लीडर्स

कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने शीतऋतु एवं बढ़ती हुई ठण्ड के मद्देनजर जिले की समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों का संचालन समय में परिवर्तन किया है। इस संबंध में उन्होने आदेश जारी किया है कि कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 वीं तक के समस्त विद्यालयों का संचालन प्रातः 9 बजे से होगा।

अतः समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा वीं तक कक्षाएं अन्य आदेश पर्यन्त प्रातः 9 बजे से संचालित होगी। परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर यथावत रहेगी।
