NEWS Leaders : कैसा रहेगा 18 दिसंबर 2024 बुधवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 18 दिसंबर 2024 बुधवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 18 दिसंबर 2024, बुधवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 18.12. 24, बुधवार
संवत 2081 मास पौष पक्ष कृष्ण,
तिथि तृतीया 10.05 बजे,बाद में चतुर्थी
नक्षत्र पुष्य 24.57 बजे, योग ऐन्द्र 19.
32 बजे, करण विष्टि 10.05 बजे,
बाद में बब चन्द्रमा कर्क राशि पर

●》मेष :- आज शेयर मार्केट या सट्टे से लाभ मिल सकता है महिलाएं बच्चों के प्रति चिंतित रह सकती है व्यापार में समय अच्छा है खुशियां मिलेगी.
●》वृषभ :- आज फिजूल खर्च के कारण बजट गड़बड़ा सकता है सह कर्मियों के साथ मतभेद उभर सकते है मानसिक दबाव ज्यादा रहेगा.
●》मिथुन :- भाग्य के सहयोग से पुराना रुका काम बन सकता है नई जगह घूमने जा सकते हो घर में शुभ काम के योग बनते है.
●》कर्क :- सरकारी कार्य की बाधा दूर होगी घर में आनंदित वातावरण रहेगा आर्थिक समस्या का समाधान होगा जीवन साथी से संबंध मधुर बनेगें.
●》सिंह :- विरोधी आज स्वत: ही परास्त होंगे मन पसंद जगह पर जाने का मौका मिलेगा बड़े बुजुर्ग लोगों की सलाह का लाभ मिलेगा.
●》कन्या :- परिवार मे तनाव भरा माहौल रहेगा बेकार के कामों में दिन बीतेगा आर्थिक हानि के चांस है मित्रों से भी धोखा मिल सकता है.

●》तुला :- घर के झंझटो से छुटकारा मिलेगा जीवन साथी के साथ आनंदित समय बीतेगा व्यवसाय में समय अच्छा रहेगा धन लाभ मिलेगा.
●》वृश्चिक :- परिवार में आपकी प्रशंसा होगी व्यापार में धन लाभ मिलेगा रुके काम बन सकते है जीवन साथी की तबियत में सुधार होगा.
●》धनु :- आज सामाजिक प्रतिष्ठा में सुधार होगा लोग आपकी प्रशंसा करेंगे पुराने रुके काम बन सकते है घर में सुकून का वातावरण रहेगा.
●》मकर :- परिस्थिति गड़बड़ है आज शांत रहें धन की आवक नहीं के बराबर रहेगी बने काम बिगड़ सकते है चुप बैठना ही ठीक रहेगा.
●》कुम्भ :- आज भौतिक संसाधनों पर खर्च अधिक होगा लोन लेना पड़ सकता है व्यापार में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है.
●》मीन :- आज का दिन अच्छा है पुराना उधार चुकता हो सकता है व्यापार में समय अनुकूल है रुके सरकारी काम बनेंगे.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
