आस्था- धर्मविविध
NEWS Leaders Segaon : शतचंडी हवन की पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ विशाल भंडारा
शतचंडी हवन की पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ विशाल भंडारा
न्यूज़ लीडर्स : अशोक गुप्ता सेगांव
क्षेत्र की प्रसिद्ध व श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र देवी श्री लालबाई फूलबाई माताजी मंदिर में शारदीय नवरात्रि पर जारी नव दिवसीय अनुष्ठान दुर्गा पाठ व सत चंडी हवन की पूर्णाहुति के बाद विजय दशमी के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें नगर सहित क्षेत्र के व आसपास के खरगोन खंडवा बड़वानी महाराष्ट्र तक के श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन कर भंडारा प्रसादी ग्रहण की मौसम विभाग की कड़ी चेतावनी और भारी बारिश की संभावनाओं के बीच भी श्रद्धालुओं का जोश कम नही हुआ। 25 से 30 हजार श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की, वही आसपास कई जगह बारिश की खबर के बाद भी नगर सहित माताजी मंदिर परिसर में आयोजन तक बारिश नहीं आई जिसे लोग देवी की महिमा और चमत्कार मान रहे हैं।