मध्यप्रदेश
NEWS Leaders : इंदौर में भीषण आग, यशवंत प्लाजा में लगी आग, दमकल बूझाने में लगे
इंदौर में भीषण आग, यशवंत प्लाजा में लगी आग, दमकल बूझाने में लगे
इंदौर : न्यूज़ लीडर्स
इंदाैर में आज देर रात यशवंत प्लाजा में भीषण आग लग गई। आग की लपटें देखते बनती है। कमर्शियल कांप्लेक्स हाेने के कारण आग की लपटें देख बवाल मचा हुआ है।
आपको बता दे, यशवंत प्लाजा इलेक्ट्राेनिक्स उपकरणाें का बड़ा मार्केट है। ऐसे में इस आगजनी से हडकंप मच गया है। हालांकि दमकल अमला इस प्रयास में जुटा है कि आग काे अधिक बढ़ने से राेका जा सके। वहीं यशवंत प्लाजा में आग लगने की सूचना मिलते ही दुकानदाराें की भीड़ जमा हाे गई है।