NEWS Leaders : कैसा रहेगा 08 मई 2025, गुरुवार को आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 08 मई 2025, गुरुवार को आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 08 मई 2025, गुरुवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स

आज का पंचांग 0805/25 गुरुवार संवत 2082 मास वैशाख पक्ष शुक्ल तिथि एकादशी 12.05 बजे बाद में
द्वादशी, नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी 21.05 बजे, बाद में हस्त योग हर्षल 25.55 बजे, करण विष्टि 12.28 बजे तक
बाद में बब चंद्रमा कन्या राशि पर

●》मेष :- शत्रुओं से सावधान रहें नुकसान कर सकते है आर्थिक कमजोरी रहेगी व्यर्थ की बकवास से भी बचे समय कमजोर है.
●》वृषभ :- संतान पक्ष में शुभ समाचार मिलेंगे आर्थिक लाभ भी अच्छा रहेगा नया करोबार शुरू हो सकता है सट्टा या लॉटरी से पैसा मिल सकता है.
●》मिथुन :- माता के पक्ष में समय अच्छा नही है स्वास्थय में विकृति संभव है व्यापार में भी नुकसान का योग है घर में भी अशांति रहेगी.
●》कर्क :- समाज में पद प्रतिष्ठा बड़ेगी अचानक मित्रों के साथ यात्रा में जा सकते हो आर्थिक लाभ के योग अच्छे है मांगलिक कार्य हो सकता है.

●》सिंह :- परिवार में कोई नया काम होगा मेहमानों का आना होगा मांगलिक कार्य की रूप रेखा बनेगी आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा.
●》कन्या :- समाज में आज आपकी बात को लोग सम्मान देंगे मन के सोचे काम बनेंगे आर्थिक आवक अच्छी होगी मन प्रसन्न रहेगा.
●》तुला :- धन की कमी से क्रय क्षमता में कमी रहेगी घर में भी वाद विवाद संभव है अपने लोग ही आपका नुकसान करेंगे ससुराल से भी संबंध बिगड़ सकते है.
●》वृश्चिक :- आय आज अच्छी रहेगी व्यापार व्यावसाय ठीक रहेगा अचानक कोई नए काम की रूपरेखा बनेगी संतान पक्ष में भी समय अच्छा है.

●》धनु :- राज्य पक्ष से लाभ के योग है बड़े अधिकारी आपका कार्य करेंगे व्यापार में भी अच्छा लाभ रहेगा भूमि प्राप्ति संभव है.
●》मकर :- यात्रा से लाभ के योग है मांगलिक कार्य में सम्मिलित हो सकते है पुराने मित्रों से मुलाकात संभव है आर्थिक लाभ भी अच्छा रहेगा.
●》कुम्भ :- घर में अशांति रहेगी किसी बड़े बुजुर्ग का स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान देना जरूरी है आर्थिक नुकसान भी होगा.
●》मीन :- भूमि भवन वाहन का लाभ होगा पत्नी आज भाग्य में सहायक होगी आर्थिक परेशानी दूर होगी मन प्रसन्न रहेगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
