NEWS Leaders : कैसा रहेगा 30 अप्रैल 2025, बुधवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण

न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 30 अप्रैल 2025, बुधवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स

आज का पंचांग 30/04/25 बुधवार संवत 2082 मास वैशाख पक्ष शुक्ल तिथि तृतीया 14.11 बजे, बाद में चतुर्थी, नक्षत्र रोहिणी 16.17 बजे, बाद ने मृगशिरा योग शोभन 12.00 बजे, बाद में अतिगंड करण गर 14.11 बजे तक बाद में वनिज चन्द्रमा वृषभ राशि पर

●》मेष :- स्वार्थी लोगों से आज दुरी बना कर रखें तनाव के करण मन विचलित रहेगा जीवन साथी की आज नाराजगी तकलीफ देगी.
●》वृषभ :- आज घर के लोगों के साथ खरीदी पर जा सकते हो व्यवसाय में सफलता मिलेगी घर पर मेहमान आ सकते है.
●》मिथुन :- आज शत्रुओं पर विजय मिलेगी मित्र की सलाह से व्यापार में तरक्की के चांस है आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
●》कर्क :- आज विवाहेतर संबंध से बचें अचानक कोई समस्या आ सकती है व्यवसाय में आर्थिक हानि के चांस है मन विचलित रहेगा.
●》सिंह :- आज अधिकारी वर्ग आप पर विश्वास ज्यादा करेंगे घर में मेहमान आ सकते है शुभ कार्य होगा जीवन साथी आपका मनोरंजन करेगा.
●》कन्या :- आज व्यापार में लाभ से मन प्रसन्न रहेगा जीवन साथी के साथ सामंजस्य अच्छा रहेगा धन संबंधित योजना सफल होगी.

●》तुला :- आज पैतृक सम्पति के मामले सुलझ सकते है पुराना रुका पैसा प्राप्त होगा घर में वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न होगा.
●》वृश्चिक :- आज जीवन साथी आपको उपहार दे सकता है कार्यक्षेत्र में सहकर्मी आपके सहायक होंगे धन लाभ अच्छा होगा.
●》धनु :- आज किसी के साथ झगड़ा हो सकता है अपनी वाणी पर संयम रखें व्यापार में हानि के चांस है बुजुर्ग व्यक्ति की तबियत बिगड़ सकती है.
●》मकर :- आज आप मजबूती से कार्य करोगे व्यापार में नया सहयोगी मिल सकता है आर्थिक मौर्चे पर आज अच्छी सफलता मिलेगी.
●》कुम्भ :- आज पुराने उलझें मामले सुलझ जायेंगे पैतृक सम्पति का लाभ होगा जीवन साथी आपके अनुरूप कार्य करेगा धन लाभ होगा.
●》मीन :- आज काम करने में थोड़ा धीरज रखें व्यापार में जल्दबाजी नहीं करें घर में अशांति रह सकती है धन हानि के चांस है.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
