NEWS Leaders : कैसा रहेगा 20 अप्रैल 2025 रविवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 20 अप्रैल 2025 रविवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 20 अप्रैल रविवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स
आज का पंचांग 20. 04. 2025 रविवार
संवत 2082 मास वैशाख पक्ष कृष्ण तिथि
सप्तमी 19.01 बजे,नक्षत्र पूर्वा षाढा 11.47
बजे, बाद में उत्तरा षाढा योग सिद्ध 24.11
बजे, करण विष्टि 06.45 बजेतक बाद में
बब चन्द्रमा धनु राशि पर 18.03 बजे तक

●》मेष :- आज माता पिता से संबंध सुधर सकते है मनोरंजन पर ज्यादा खर्च होगा व्यापार की स्थिति कमजोर रहेगी कुछ परेशानी का सामना होगा.
●》वृषभ :- आज व्यापार कर सिलसिले में यात्रा होगी सगे संबंधी की चिंता रहेगी मित्रों से मेल मुलाक़ात होगी धन का लाभ होगा.
●》मिथुन :- आज का दिन समाज सेवा में बीतेगा जीवन साथि से मधुर संबंध होंगे व्यापार में अच्छा लाभ होगा पुराने मित्र से मुलाक़ात होगी.
●》कर्क :- आज आपके विचारों में परिवर्तन आसकता है जिससे व्यापार में हानि के चांस है जीवन साथी से भी झंझट हो सकता है.
●》सिंह :- अपने किसी परिजन से वाद विवाद हो सकता है घर पर अशांति होगी व्यवसाय में असफलता मिल सकती है समय प्रतिकूल है.
●》कन्या :- आज का दिन धन संबंधित कार्यों में अच्छा रहेगा संतान की उपलब्धि से समाज में सम्मान मिलेगा घर पर मेहमान आ सकते है.

●》तुला :- आज व्यापार में वैकल्पीक संसाधन मिल सकता है आर्थिक स्थिती मे सुधार होगा दाम्पत्य जीवन मे सुखद अनुभव होगा.
●》वृश्चिक :- आज संतान की सफलता से मन खुश रहेगा व्यवसाय में नया सहयोगी मिल सकता है बड़े बुजुर्ग की तबियत में सुधार होगा.
●》धनु :- आज प्रभावदार लोगों से मुलाक़ात होगी व्यापार में अच्छा लाभ होगा बच्चों की शादी की रुपरेखा बन सकती है घर मे खुशहाल माहौल रहेगा.
●》मकर :- आज सामाजिक क्षेत्र में सम्मान मिलेगा पुराना रुका पैसा मिल सकता है घर की स्थिति सामान्य रहेगी जो सोचोगे वो काम होगा.
●》कुम्भ :- आज व्यापार का आधार बिगड़ सकता है धन हानि के चांस है जीवन साथी से बोलचाल संभव है अपनी वाणी पर संयम रखें.
●》मीन :- आज आत्म विश्वास बड़ा हुआ होने से बड़े लोगों से फायदा मिलेगा व्यापार में नया काम शुरू हो सकता है धन लाभ अच्छा रहेगा.
