
न्यूज लीडर्स : भारत पटेल खरगोन
खरगोन जिले के कसरावद में एक युवक ने कांच की बाटल से अपना ही गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
“गंभीर हालत में कसरावद से जिला अस्पताल रैफर किया। जिला अस्पताल में घायल का ऑब्जर्वेशन में उपचार जारी है।”
●》नशा करने के लिए रुपए नहीं मिलने पर आत्म हत्या की कोशिश.》》
नशे के लिये रूपये नही मिलने पर युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। 40 वर्षीय जैकी चौहान निवासी कसरावद पेशे से मजदूर है। परिजनो से आये दिन नशे के लिये रूपये के लिये विवाद करता था। मौके पर मौजूद बेटे वीर ने बताया की नशे की हालत टूटी बाटल से बार बार मारने से गला काटा।
मैनैं जैसे ही देखा परिवार वालो और आसपास के लोगो को बताया। पहले भी नशे की हालत आत्महत्या का प्रयास कर चूके है। जिला अस्पताल में युवक जैकी चौहान हालात स्थिर है।
●》और अंत में.》》
डाॅ. लखन पाटीदार ने बताया की घायल युवक को ऑब्जर्वेशन में जिला अस्पताल में रखा है। विशेषज्ञ को बुलाकर जाॅच कराई जा रही है।
