NEWS Leaders : मास्साब स्कूल में नहीं मिले, फिर मिल गया मास्साब को नोटिस, देखिए अनुपस्थित शिक्षकों की सूची
झिरन्या : न्यूज लीडर्स
जब आकस्मिक निरिक्षण करने विकासखंड शिक्षा अधिकारी स्कूल पहुंचे तो शिक्षक विद्यालय में अनुपस्थित दिखे।
विकासखंड झिरन्या के मिटावल संकुल केंद्र, शिवना संकुल केंद्र, पाडल्या संकुल केंद्र, झिरनिया संकुल केंद्र की स्कूलों का विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रभात परमार्थी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
●》देखिए अनुपस्थित शिक्षकों की सूची.》》
●》टोकरियां बारेला, प्रावि मांडवा भट्टी,
●》हीरालाल वास्कले प्रावि धूपी खुर्द,
●》लक्ष्मी सरेआम कुशरे, प्रावि पाटी फलिया,
●》गणेश गौड़, प्रावि दामखेड़ा,
●》बलिराम चौहान प्रावि बोरवाल,
●》कालूराम मुजाल्दे, मावि बोरवाल,
●》गजराज खरते, प्रावि मोरवा,
●》जितेन्द्र बिल्लौरे प्रावि पीपरखेड़,
●》कृष्णा चौहान मावि काकरिया
स्कूल में अनुपस्थित थे। जिनमें सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। संतोषजनक जवाब नहीं देने की स्थिति में वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी।