NEWS Leaders : राष्ट्रीय मतदाता दिवस कलेक्टर सभागृह में संपन्न, उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित हुए, शपथ दिलाई

NEWS Leaders : राष्ट्रीय मतदाता दिवस कलेक्टर सभागृह में संपन्न, उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित हुए, शपथ दिलाई
बड़वानी : न्यूज लीडर्स

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल फटिंग की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार के संदेश का प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा सभी मतदाताओं को शपथ दिलाई गई।

“हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपने पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”

कार्यक्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित निबंध प्रतियोगिता प्रथम स्थान श्री बादल धनगर ,द्वितीय स्थान कुमारी मयूरी पाटिल एवं तृतीय स्थान कुमारी प्रभा डोडवे ने प्राप्त किया जिन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।


कार्यक्रम में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये मतदाता कुमारी बुलबुल श्री योगेश चौहान रोशन कुमारी रोशनी डोडवे सुशील क्लेश मनीष बडोले राज डोडवे आदि को फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया गया।



साथ ही बीएलओ श्री सखाराम चौहान राजीव वर्मा, रणछोड़ यादव ,निखिल रेवाल, सलीम खान ,जीवनलता प्रमोद जैन ,मनीराम, जगदीश कुशवाहा, सुरेश वर्मा सहित अन्य को अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करने हेतु सम्मानित भी किया गया।



इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, अपर कलेक्टर श्री के के मालवीय, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोहन कनाश, डिप्टी कलेक्टर श्री शक्ति सिंह चौहान, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री अजय कुमार गुप्ता व अन्य अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।
