NEWS Leaders : कैसा रहेगा 03 अक्टूबर 2024 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
NEWS Leaders : कैसा रहेगा 03 अक्टूबर 2024 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स,कैसा रहेगा 03 अक्टूबर 2024, गुरुवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 03.10.24 गुरुवार
संवत 2081 मास-अश्विन पक्ष-शुक्ला
तिथि एकम 26.57 बजे, बाद में दूज
नक्षत्र -हस्त 15.31 बजे, बाद में चित्रा
योग एन्द्र 28.22 बजे,करण किंस्तुघ्न
13.38 बजे, बाद में बब चन्द्रमा कन्या
● मेष :- धन की कमी रहेगी शत्रु भी परेशान करेंगें स्वास्थ्य में गड़बड़ी हो सकती है घर में अशांति रहेगी ईष्ट मित्रों के यहाँ भी कुछ परेशानी होगी.
● वृषभ :- संतान पक्ष में समय श्रेष्ठ है अनसुलझे कार्य सुलझेंगे आय में वृद्धि होगी अचानक धन लाभ होगा व्यापार में नया काम शुरू हो सकता है.
● मिथुन : – माता के पक्ष में समय खराब है स्वास्थ्य में गड़बड़ी के चांस है जमीन का नुकसान हो सकता है व्यापार में समय खराब है सावधानी रखें.
● कर्क :- भाइयों से विवाद हो सकता है इसलिये अपनी वाणी पर संयम रखें सामाजिक परिपेक्ष में समय खराब है आर्थिक स्थिति भी बिगड़ सकती है व्यापार में समय मध्यम है.
● सिंह :- परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा सामाजिक स्थिति में सुधार, आर्थिक, व्यापारिक तरक्की, जमीन लाभ और पत्नी स्वास्थ्य में लाभ रहेगा.
● कन्या :- समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी नया काम होगा आर्थिक स्थिति सुधरेगी घर परिवार में सुख समृद्धि का समय है व्यापार में भी समय अच्छा है लोगों के काम करेंगे.
● तुला :- धन का अभाव उधर लेने को मजबूर करेगा मन में उदासी रहेगी नया काम करना नुकसान देय रहेगा ससुराल से अनबन हो सकती है यात्रा को टालें.
● वृश्चिक :- आय के संसाधनों में वृद्धि होगी राज्य पक्ष में लाभ के चांस है कोई बाहरी व्यक्ति लाभ कारक होगा बड़े भाई से भी कार्यक्षेत्र में लाभ होगा.
● धनु : – पैतृक सम्पति से लाभ होगा रुका पैसा मिलेगा सरकारी कार्य बनेंगे माता पिता के पक्ष में समय श्रेष्ठ है भूमि भवन वाहन का लाभ रहेगा मांगलिक कार्य के योग है.
● मकर :- भाग्य वर्धक समय है धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे यात्रा संभव है व्यापार में लाभ के चांस है भाई के साथ मधुर संबंध होंगे समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
● कुम्भ : – स्वास्थ्य बिगाड़ेगा आर्थिक नुकसान के योग है परिवार से अनबन हो सकती है वाणी पर संयम रखना है किसी से भी पैसे का व्यवहार नही करें.
● मीन :- व्यापार में समय अच्छा है आर्थिक लाभ होगा पारिवारिक सम्बन्ध में सुधार है घर में नया मेहमान आ सकता है पत्नी के स्वास्थ्य में लाभ होगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.