निमाड़ खबरविविध

NEWS Leaders : 20 जुलाई को सेंधवा में होगा वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, कलेक्टर ने किया शिविर स्थल का निरीक्षण

NEWS Leaders : 20 जुलाई को सेंधवा में होगा वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, कलेक्टर ने किया शिविर स्थल का निरीक्षण

सेंधवा: न्यूज लीडर्स

विवेकानंद बी.एड महाविद्यालय जोगवाड़ा रोड सेंधवा में 20 जुलाई को प्रातः 10 बजे से वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जावेगा।

शिविर में गर्भवती महिलाओ की समस्त जांच एवं सोनोग्राफी, डायबिटिज, उच्च रक्तचाप, ह्दय रोग, ईसीजी एवं ईको, दंत रोग, ऑरगन ट्रांसप्लांट, आयुर्वेद चिकित्सक, होम्योपैथिक चिकित्सक, सिकल सेल एनिमिया, कैंसर मेमोग्राफी, नैत्ररोग, सांस/दमा रोग, पेट रोग, शिशु रोग, गेस्ट्रालॉजी, हड्डी रोग, स्त्री रोग/आई.वी.एफ, नाक कान गला रोग, ऑडियोमेट्री एवं स्पीच थेरेपी, चर्म रोग एवं कुष्ट रोग, यूरोलॉजी (मुत्र संबंधी रोग), फिजीयोथेरेपी, प्लास्टिक सर्जरी एवं सर्जरी का उपचार किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे से प्राप्त जानकारी अनुसार स्वास्थ्य शिविर में एम.जी.एम मेडिकल कॉलेज इन्दौर, अरबिन्दो चिकित्सा महाविद्यालय इन्दौर के चिकित्सक डॉ. अक्षय मुले, डॉ. कुशाग्र वर्मा (जनरल मेडिसीन), डॉ. आयुषी एवं डॉ सौम्या चौबे (नाक कान गला), डॉ. श्वेता सिंघल, डॉ. भावना सराफ, डॉ. ओम शर्मा एवं डॉ. आदित्य सेठिया (रेडियोलॉजिस्ट), डॉ. आदित्य पाटीदार एवं डॉ अनुज रावत (हड्डी रोग), डॉ. अदिती बंसल एवं डॉ. श्रेया जैन (शिशु रोग), शंकरा आई हॉस्पिटल, इन्दौर, अपोलो राजश्री अस्पताल, इन्दौर, विशेष जुपिटर अस्पताल इन्दौर, बॉम्बे हॉस्पिटल इन्दौर के चिकित्सक डॉ. रंजन त्रिपाठी (पिडियाट्रिक, ईको कार्डियोलॉजी), शैल्बी अस्पताल इन्दौर,

एलएनसीटी चिकित्सा महाविद्यालय इन्दौर के चिकित्सक डॉ. मोहन वर्मा एवं डॉ. शिवांक श्रीवास्तव (जनरल मेडिसीन), डॉ. निलेश कोठारी (हड्डी रोग), डॉ नेहा संजोग एवं डॉ. सौभागय खरे (शिशु रोग), डॉ. दिपीका शर्मा (स्त्री रोग), डॉ. राहुल सिंग (नैत्र रोग), डॉ. अपुर्व सिंह एवं डॉ. अनुभव श्रीवास्तव (नाक कान गला), डॉ. वैभव चतुर्वेदी (मानसिक रोग साईकेट्री), कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल, इन्दौर, इन्दौर कैंसर फाउण्डेशन इन्दौर एवं श्री नन्दकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खण्डवा एवं जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सको के मरीजों की जांच एवं उपचार किया जावेगा।

●》》कलेक्टर ने किया शिविर स्थल का निरीक्षण.》》

20 जुलाई को सेंधवा में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर स्थल का कलेक्टर ने गुरूवार को निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे एवं सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे को निर्देशित किया कि शिविर स्थल पर मरीजों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं हो एवं हर जगह सूचना फलक लगाये जाये जिससे कि मरीजों को कहां पर किस बीमारी के संबंध में डाक्टर को दिखाना है, इसके बारे में पता चल सके। मरीजो को यहां-वहां भटकना ना पड़े साथ ही जानकारी देने एवं मरीजों की सहायता के लिए पर्याप्त संख्या में वालियंटर्स भी लगाये जाये।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!