NLS स्पेशलदेश-विदेशमध्यप्रदेशराजकाज

NEWS Leaders : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया मोड, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्‍मेदारी, सलमान ख़ान को लेकर क्या कहा जानिए

NEWS Leaders : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया मोड, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्‍मेदारी, सलमान ख़ान को लेकर क्या कहा जानिए

न्यूज लीडर्स डेस्क

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शामिल होने की बात सामने आई है। मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड में लगातार हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की जांच और पूछताछ में कई ऐसे राज खुल रहे हैं, जिन्हें जानकर हैरानी होगी।

“लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खुलासे के बाद सलमान खान की भी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है”

●》 सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर हत्या की जिम्मेदारी ली》》

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हमने कभी पहले वार नहीं किया है।’

●》शूटर्स की हुई पहचान.》》

हरियाणा और यूपी के शूटर्स ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की। 3 शूटर्स में से 2 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक फरार है। एक शूटर हरियाण और 2 उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले हैं। ये 40 दिन से मुंबई में ही ठहरे थे।

बाबा सिद्दीकी को Y-कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन घटना के समय उनके साथ कोई कॉन्स्टेबल नहीं था”

●》हत्या में चौथे शूटर्स का नाम आया सामने.》》

हत्या में शामिल चौथे आरोपी की पहचान हो गई है। चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है जिसे पकड़ने की कोशिश जारी है। इससे पहले तीन आरोपियों के नाम सामने आए थे। आरोपियों के नाम शिवा, धर्मराज और गुरमेल हैं।

शिव और धर्मराज उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले हैं। जबकि गुरमेल हरियाणा का रहने वाला है। धर्मराज और गुरमेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिवा फरार है। बताया जा रहा है कि उसे इस हत्या की सुपारी दी गई थी। अब चौथे आरोपी की पहचान मोहम्मद जीशान अख्तर के रूप में की गई है।

●》और अंत में.》》

लॉरेंस अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। उसने 14 अप्रैल को सलमान के घर के बाहर फायरिंग कराई थी। जेल में लॉरेंस से पूछताछ कराई जा सकती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!