
NEWS Leaders : सीकल सेल से ग्रसित व्यक्ति एवं दिव्यांग जनों के लिए आज महेश्वर में विशेष शिविर का आयोजन
न्यूज लीडर्स : खरगोन


कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ श्री आकाश सिंह के निर्देशानुसार खरगोन जिले के प्रत्येक जनपद एवं नगरीय क्षेत्रों में विशिष्ट दिव्यांग शिविर का आयोजन आज 18 अक्टूबर से आरंभ हो रहा है।
“आज 18 अक्टूबर को महेश्वर विकासखण्ड के जनपद पंचायत कार्यालय में यह विशेष शिविर आयोजित है”

महेश्वर विकासखंड हेतु शिविर से पूर्व सर्वे में 210 पात्र हितग्राहियों को चिन्हांकित किया गया हैं। इसके अतिरिक्त जो भी पात्र व्यक्ति पाये जायेंगे उनके प्रमाण पत्र इस शिविर में जारी किये जायेंगें। महेश्वर क्षेत्र के दिव्यांग जनों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या आकर इस शिविर का लाभ उठाएं।
