निमाड़ खबरराजकाजलाईव चेनलविविध

NEWS Leaders : कबड्डी प्रतियोगिता में विधायक मोंटू सोलंकी उपस्थित, 22 टीमें शामिल, उदय क्लब बनी विजेता

NEWS Leaders : कबड्डी प्रतियोगिता में विधायक मोंटू सोलंकी उपस्थित, 22 टीमें शामिल, उदय क्लब बनी विजेता

न्यूज लीडर्स : सेंधवा

सेंधवा विधानसभा की वरला तहसील के ग्राम धवली के बामनिया फल्या में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि विधायक मोंटू सोलंकी, विशेष अतिथि जनपद पंचायत के विधायक प्रतिनिधि भायलाल डावर, ग्राम पंचायत धवली के सरपंच दिलीप तरोले, वरला ब्लाक के विधायक प्रतिनिधि अमरदीप चौहान उपस्थिति थे।

कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल मैदान के पूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर विधायक मोंटू सोलंकी ने खिलाड़ियों से परिचय कर खिलाड़ियों का हौंसला बुलंद किया।

“कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने भाग लिया था। जिसमे उदय कल्ब धवली की टीम विजेता रही।
उप विजेता ग्राम खामखेड़ा की टीम रही।”

विजेता टीम उदय कल्ब धवली के कप्तान शोएब शेख को विधायक मोंटू सोलंकी द्वारा 5055 रुपए.एवं उप विजेता के कप्तान राम आर्य को 2555 रुपए का नगद पुरस्कार वितरण किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!