निमाड़ खबर

NEWS Leaders : खेतिया पुलिस ने जप्त की चोरी की मोटरसाइकिल आरोपी गिरफ्तार

खेतिया पुलिस ने जप्त की चोरी की मोटरसाइकिल आरोपी गिरफ्तार

न्यूज़ लीडर्स : राजेश नाहर खेतिया,

पुलिस थाना खेतिया क्षेत्र में चोरी हुई मोटरसाइकिल की रिपोर्ट दर्ज होने पर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक जी शुक्ला, SDOP श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खेतिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें मोटरसाइकिल को ढूंढते हुए चोरी के आरोपी गिरफ्तार किए गए।

▪︎घटना क्रम की जानकारी इस प्रकार है.》

थाना प्रभारी सीएस बघेल के अनुसार दिनांक 4 जुलाई 22 को भगवान पितांबर कापड़ी निवासी तराड़ी, थाना शहादा महारास्ट्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की उसने मोटरसाइकिल MH18 T 1804 गिरधर पिता सीताराम सूर्यवंशी निवासी खेतिया को चलाने के लिए दी थी जो  1 जुलाई 22 को गिरधर खेतिया पानसेमल रोड पर मोटरसाइकिल खड़े कर अपने खेत की ओर चले गया।जब खेत से लौटा तो उसे मोटरसाइकिल दिखाई नहीं दी, उसने फरियादी के साथ खेतिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस खेतिया ने प्रकरण पंजीबद्ध कर तुकाराम पिता मछिंदर उम्र 27 वर्ष व महेश पिता दरबार उम्र 17 वर्ष 11 माह निवासी असली तहसील शिरपुर जिला धुलिया महारास्ट्र को गिरफ्तार कर खेतिया लाया गया। उनसे मोटरसाइकिल जप्त की गई। दोनों ही आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सीएस बघेल, सहायक उप निरीक्षक कैलाश चौहान, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाटिल, आरक्षक विकास सेन, आर. योगेश पाटिल, आर.हेमंत मंडलोई, आर. अनुराग यादव एवं आर. शिवराज की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!