राजकाज

NEWS Leaders : मप्र पंचायत_निकाय चुनाव, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, बुधवार को कोर्ट सुनायेगा फैसला, सरकार ने क्या कहा?

मप्र पंचायत_निकाय चुनाव : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, बुधवार को कोर्ट सुनायेगा फैसला, सरकार ने क्या कहा?

न्यूज़ लीडर्स 

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण के साथ होंगे या नहीं इसके लिए अभी प्रदेशवासियाें काे इंतजार करना पड़ेगा। क्याेंकि सुप्रीम काेर्ट ने सभी पक्षाें काे सुनने के बाद फिलहाल फैसला सुरक्षित रख लिया है।

सुप्रीम काेर्ट पिछड़ा वर्ग आयाेग की रिपाेर्ट का आकलन करने के बाद फैसला सुनाएगा। इस मामले में बुधवार काे सुबह 10 बजे और गुरुवार काे दाेपहर 2 बजे का समय तय किया गया है।

▪︎राहत नहीं मिली तो इसी सप्ताह अधिसूचना.》

सरकार के आवेदन पर यदि सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिलती है तो राज्य निर्वाचन आयोग इसी सप्ताह चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है। आयोग ने इसके लिए सभी तैयारियां कर ली हैं। कलेक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंस और पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के साथ कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर समीक्षा की जा चुकी है। सरकारी प्रेस को मतपत्र सहित अन्य प्रपत्र मुद्रण के लिए कागज सहित अन्य तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।

▪︎और अंत में.》

इधर मंत्री भूपेंद्र सिंह मने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ और जानकारियां मांगी है, जिसे जल्दी ही कोर्ट को दे दिया जाएगा। बता दें कि शिवराज सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में राज्य पिछड़ा आयोग की रिपोर्ट दे चुकी है। सरकार ने कोर्ट में पुनर्विचार आवेदन में 2022 के परिसीमन से चुनाव कराने की अनुमति भी मांगी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!