NLS स्पेशलआस्था- धर्मखास-खबरनिमाड़ खबरन्यूज़मध्यप्रदेशराष्ट्रीयविविध
Newsleaders : विद्यार्थियों संग मनाया दीपोत्सव: शासकीय विद्यालय के शिक्षक का अनोखा नवाचार

विद्यार्थियों संग मनाया दीपोत्सव: शासकीय विद्यालय के शिक्षक का अनोखा नवाचार
न्यूज लीडर्स : सतीश केवट पानसेमल
जब ज्यादातर लोग दीपावली अपने परिवार और दोस्तों के बीच मनाते हैं, वहीं एक शिक्षक ने इस त्योहार को अपनी विद्यार्थियों की खुशियों के नाम कर दिया। पानसेमल विकासखंड के वांगरा संकुल केंद्र अंतर्गत सकराली खुर्द स्थित देव बयड़ी शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक भरतसिंह वाघ ने अपने विद्यार्थियों के साथ दीपावली उत्सव मनाकर एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया।
●》जब दीप शिक्षा की लौ से जलें.》》
शिक्षक भरतसिंह वाघ पिछले चार वर्षों से लगातार विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के साथ दीपोत्सव मनाते आ रहे हैं। उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय प्रांगण में दीप सजाए, फूलों की रंगोली बनाई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से खुशियां बांटी।
इस अवसर पर ग्राम के सरपंच उदयसिंह चौहान, संकुल प्राचार्य प्रताप चौधरी, गांव के पटेल चंपालाल मोरे, भूरासिंह पटेल, सूरसिंह जामसिंग, रमेश मोरे, नानसिंह तरोले, नेवसिंह तरोले और कनसिंह मोरे सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
●》विद्यालय परिसर में दीप जलाकर बच्चों संग बांटी खुशियां.》》
भरतसिंह वाघ, जो कि FLN (Foundational Literacy and Numeracy) के मास्टर ट्रेनर भी हैं, को पूर्व में जिला और राज्य स्तर पर नवाचारों के लिए सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि “विद्यालय ही मेरा परिवार है, और इन बच्चों की मुस्कान ही मेरी दीपावली है।”
इस पहल से न केवल बच्चों में पारंपरिक मूल्यों की भावना जागी, बल्कि अभिभावक और ग्रामवासी भी शिक्षा से जुड़े इस सामाजिक उत्सव का हिस्सा बने।
