निमाड़ खबरन्यूज़ब्रेकिंगराजकाज

NEWS Leaders : बड़वानी शहर में 08 फरवरी को बंद रहेगी विद्युत सप्लाय, जानिए कौन से क्षेत्रों होगे प्रभावित

NEWS Leaders : बड़वानी शहर में 08 फरवरी को बंद रहेगी विद्युत सप्लाय, जानिए कौन से क्षेत्रों होगे प्रभावित

बड़वानी : न्यूज लीडर्स

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री से प्राप्त जानकारी अनुसार 08 फरवरी को बड़वानी शहर में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 11 केवी एमजी रोड़ फीडर, 11 केवी रेस्टहाउस फीडर, 11 केवी एक्सप्रेस फीडर पर कारंजा चौक से सरस्वती हास्पिटल तक लाईन शिफ्टिंग का कार्य किया जावेगा।

जिसके कारण एमीजी रोड़, रोटरी क्लब, कोर्ट चौराहा, झण्डा चौक, रणजीत चौक, महिला हास्पिटल, जिला चिकित्सालय, रणजीत क्लब, कचहरी रोड़, नेमीनाथर नगर, महावीर नगर, रानीपुरा, भवती रोड़, पाटी नाका, माली मोहल्ला, बावनगजा, कोयड़िया खोदरा, रामकुल्लेश्वर, हरिजन मोहल्ला, सिर्वी मोहलला, पाटी रोड़, साकेत रेसीडेंसी, देवीसिंग गार्डन रोड़, बोहरा काम्पलेक्स,

राजघाट रोड़, जेल रोड़, सुखविलास कालोनी, महालक्ष्मी गेस्ट हाउस, झामरिया गार्डन, मदरसा रोड़, कारंजा चौराहा, एकता नगर, मधुबन कालोनी सहित आसपास के क्षेत्र में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत सप्लाय बंद रहेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!