
NEWS Leaders : आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण, ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान को सफल बनाने का विधायक ने किया आह्वान
“पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की सभी से अपील की, विद्यार्थियो का बढ़ाया हौंसला”
न्यूज लीडर्स : सतीश केवट पानसेमल

पानसेमल विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम बर्डे ने विधानसभा क्षेत्र के चिलारिया फलिया गवाड़ी में 12 लाख 97 हजार की लागत से नवनिर्मित आंगनवाड़ी का लोकार्पण जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में किया।
इस अवसर पर विधायक श्याम बर्डे ने कहा कि क्षेत्र में जिन स्थानों पर आंगनवाड़ी भवन विद्यालय भवन नहीं है या भवनों की स्थिति ठीक नहीं उन स्थानों को चिन्हित कर अधिकारियों से चर्चा की जा रही ओर आवश्यक व्यवस्थाएं करने हेतु निर्देश दिए गए हैं।
पौधारोपण की अपील करते हुए ग्रामीणों से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। विद्यार्थियों ने सुंदर सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी जिनका विधायक ओर उपस्थित जनों ने हौंसला बढ़ाया।

●》》और अंत में.》》
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल नयन इंगले, अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष रैलाश सेनानी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि चतरसिंह पटेल, उपाध्यक्ष पठान किराड़े, जनपद सदस्य श्रीमती सुकली बाई सुनील अहीरे, सरपंच गजानंद ब्राह्मणे, चाटली मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाह, मंडल अध्यक्ष महेश वरसाले, मंडल मंत्री बजारिया रावत, बीईओ, शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
