NEWS Leaders : कैसा रहेगा 13 मार्च 2025 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 13 मार्च 2025 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 13 मार्च 2025, गुरुवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 13.03.2025, गुरुवार,
संवत 2081मास फाल्गुन पक्ष शुक्ल तिथि
चतुर्दशी 10.35 बजे, बाद में पूर्णिमा,नक्षत्र
पूर्वा फाल्गुनी 30.18 बजे,योग धृति 13.01
बजे, बाद में शूल करण वनिज 10.35 बजे,
बाद में विष्टि चन्द्रमा सिंह राशि पर

●》मेष :- व्यापार में बड़ा काम हो सकता है मित्रों के सुझाव से तरक्की के रास्ते खुलेंगे घर में शांति का वातावरण रहेगा समय अनुकूल है.
●》वृषभ :- आज व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा कोर्ट मे विजय के चांस है जीवन साथी आपके अनुकूल रहेगा मेहमान आ सकते है.
●》मिथुन :- कार्य स्थल पर परेशानी का सामना करना पढेगा मन माफिक कार्य नहीं होने से मन उदास होगा जीवन साथी से भी अनबन संभव है.
●》कर्क :- नया व्यवसाय शुरू होगा सफलता मिलेगी मित्रों से आज लाभ के सुझाव मिल सकते है अविवाहित लोगों का विवाह हो सकता है.
●》सिंह :- व्यापार में स्वामित्व अपको मिल सकता है अपने लोगों द्वारा आपका कार्य सफल होगा जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे.
●《 कन्या :- आज आपकी नकारात्मकता ही आपको नुकसान देगी गुप्त शत्रु आपका सम्मान ख़राब करेंगे घर में अशांति का माहौल रहेगा.

●《 तुला :- आज काफ़ी भागदौड़ भरा दिन बितेगा स्वास्थ्य में खराबी संभव है आर्थिक स्थिति गड़बड़ाएगी भरोसा करना नुकसान देय होगा.
●》वृश्चिक :- आज दाम्पत्य जीवन में समय नहीं बिताने के कारण तनाव रहेगा आर्थिक स्थिति में भी समस्या रहेगी मन में उदासी के चांस है.
●》धनु :- आत्मविश्वास के कारण सफलता मिलेगी व्यापार में नया काम शुरू होगा पत्नी के साथ बाहर घूमने जा सकते हो धन लाभ होगा.
●《 मकर :- आज मित्रों की सहायता से उलझें काम सुधरेंगे व्यापार में लाभ के अवसर मिलेंगे घर पर मेहमान आसकता है समय अनुकूल है.
●》कुम्भ :- आज आपको समाज में सही सिद्ध करना पड़ सकता है शत्रु पक्ष आपका नुकसान कर सकते है बाहर जाना घातक होगा.
●》मीन :- आज नए लोगों से मेल मुलाक़ात संभव है बड़े लोग आपको लाभकारी होंगे धन सम्पति के योग अच्छे रहेंगे मन प्रसन्न रहेगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
