खास-खबर
Covid19 – NEWS Leaders Khargone : कोरोना ने फिर दी दस्तक, खरगोन में तीन और हुए पॉजिटिव, अभी भी वायरस का खतरा बरकरार
बड़ी ख़बर : कोरोना ने फिर दी दस्तक, खरगोन में तीन और हुए पॉजिटिव, अभी भी वायरस का खतरा बरकरार
न्यूज लीडर्स : खरगोन
जिले में कोरोना की संक्रमण दर निरंतर बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के ड़ॉ. आरआर कोसले ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के तीन और व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
इन तीनो मरीजो को कोरोना के लक्षण भी आ रहे है। हालांकि अभी इन्हें होम आइसोलेशन में ही रखा गया है। तीन संक्रमितों में शास्त्री नगर खरगोन के 29 वर्षीय पुरुष, श्रीजी कॉलोनी ख़रगोन की 55 वर्षीय महिला और मेहर्जा के 28 वर्षीय पुरुष की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।