NLS स्पेशल

NEWS Leaders : खरगोन में स्कूल चलो के सपने को साकार करती कलेक्टर, गलियों के बच्चे अब पढ़ेंगे स्कूलों में

खरगोन में स्कूल चलो के सपने को साकार करती कलेक्टर, गलियों के बच्चे अब पढ़ेंगे स्कूल में

“स्ट्रीट चिल्ड्रन्स जो स्कूल नहीं जाते उनको 12 वीं तक निशुल्क मिलेगी शिक्षा, कलेक्टर ने 15 मिनट ली बच्चों के भविष्य के सपनों की क्लास”

न्यूज़ लीडर्स : शेख सादिक खरगोन

जो बच्चें कुछ माह पहले मंदिर, सड़कों या बसों में काम करने में लगे थे। आज वे अच्छी स्कूल ड्रेस, जूते टॉय लगाकर स्कूल जाने की तैयारी में है। इसके लिए जिला प्रशासन लगातार 3 माह से हरकत में है और विभागों के समन्वय से दस्तावेज बन जाने के बाद स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है।

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने भिक्षावृत्ति में संलग्न बच्चों का भविष्य संवारने के लिए जो अभियान छेड़ा था। उसमें आज सफलता देखने को मिली है। शुक्रवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने संबंधित विभाग, अभिभावकों, शिक्षकों और बच्चों के साथ कलेक्टर चेम्बर में चर्चा की। साथ ही उन्होंने 2-2 स्कूल ड्रेस के अलावा घर के लिए एक ड्रेस, जूते, पुस्तके, नोटबुक, पेन पेंसिल, स्कूल बैग और मिठाई भेंट की।

महिला एवं बाल विकास विभाग की स्पांसरशिप स्कीम के तहत अब इनके भविष्य का रास्ता तय होगा।कलेक्टर ने अभिभावकों से कहा कि इन्हें पढ़ने दे, अच्छा भविष्य देने के लिए स्कूल जाने दे ये उनका अधिकारी है। आप लोगों को कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। शासन अपने स्तर से पढ़ाएगी।

▪︎निजी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम की करेंगे पढ़ाई.》

कलेक्टर ने इन बच्चों का भविष्य संवारने के लिए इंग्लिश मीडियम में दाखला कराया है। इसके लिए सर्व शिक्षा अभियान के समन्वयक श्री केके डोंगरे को निर्देश दिए कि अभी गर्मी में इन 5 बच्चों के लिए विशेष समर कैम्प लगाओं ताकि इनसे पहले स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ तालमेल बिठा सके। इंग्लिश शिक्षक को नियुक्त कर इनके रहने की एक स्थान पर व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए है।

महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा ने बताया कि राखी को गोगांवा की शांति विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 4 में, गंगा, रोशनी और गीता को सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल में कक्षा 1 में तथा अजय को मुलठान की उड़ान सेवन हैबिट्स फाउंडेशन में कक्षा 3 में प्रवेश दिया गया है। इन पांच बच्चों के नाम बदलें हुए हैं।

▪︎दस्तावेज बनकर हुए तैयार, अभिभावकों को मिलेगा खाद्यान्न.》

फरवरी 26 को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने शहर में पन्नी बीनने वाले या सड़को व मंदिरों में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के माता पिता से मुलाकात कर उनकी मुख्य समस्याओं के बारे में जाना था। अभिभावकों ने बताया कि उनके पास प्रॉपर दस्तावेज नहीं है। इस कारण भी स्कूल नहीं भेज पा रहे है। तब कलेक्टर ने राजस्व, खाद्य, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के जिला व जनपद स्तर के अधिकारियों की समिति बनाई थी। इस अभियान के बाद जिले में सर्वे किया गया। जिसमें 35 बच्चें मिले।

इन सब बच्चों के दस्तावेज बनाने का कार्य प्रारम्भ हुआ। उनमें से आज 32 के आधार कार्ड, 25 के जन्म प्रमाण पत्र, 32 की समग्र आईडी, सभी परिवारों के बीपीएल कार्ड बनकर तैयार हुए हैं तथा डिजिटल जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द ही जाति प्रमाण पत्र भी तैयार होंगे। परिवार के सदस्यों के लिए आयुष्मान कार्ड के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया गया है। इन 35 में से 19 बच्चें पूर्व से ही स्कूल जा रहे है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!