राजकाज

NEWS Leaders : सेंधवा में मेधा पाटकर के सामने लोगों का झलका दर्द, बुलडोजर कार्रवाई पर जमकर बोली मेधा, पीड़ितों को दी तसल्ली

मेधा पाटकर के सामने लोगों का झलका दर्द, बुलडोजर कार्रवाई पर जमकर बोली मेधा, पीड़ितों को दी तसल्ली

न्यूज़ लीडर्स : सेंधवा

नर्मदा नेत्री और मानव अधिकारों की पुरोधा मेधा पाटकर बीते दिनों सेंधवा पहुंची, वह सीधे शहर के जोगवाड़ा रोड़ पर गई जहाँ रामनवमी के दिये हुए उपद्रव के बाद प्रशासन की और से चले बुलडोजर से ध्वस्त हुए मकानों को देखा और पीड़ितजनों से बात की,

इस मौके पर पीड़ितजनों का दर्द मेधा पाटकर के सामने झलका, महिलाएं गमगीन देखी गई, पीड़ितों ने उनके साथ हुए व्यवहार को एक पक्षीय और अन्यायपूर्ण बताया।


“वहाँ के स्थानीय लोगों से मिलने के बाद मेधा पाटकर ने मीडिया से क्या कहा, आईये देखते-सुनते है उनकी ही जुबानी,

मेधा पाटकर मीडिया से रूबरू,

▪︎और अंत में.》

गौरतलब है की इससे पहले मेधा पाटकर सेंधवा आकर पीड़ितों से मिलना चाहती थी, लेकिन उन्हें उनके साथियों सहित बालसमुद आरटीओ चेक पोस्ट पर ही रोक लिया था और सेंधवा नहीं आने दिया था। लेकिन शुक्रवार को मेधा पाटकर सेंधवा पहुंची और जोगवाड़ा रोड़ स्थित बुलडोजर से तोड़े गये मकानों को देखा और पीड़ित परिवारों से मिली।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!