NEWS Leaders : बड़वानी पुलिस ने किया जिले में तीन स्थानों पर बलवा माक ड्रिल का अभ्यास
बड़वानी पुलिस ने किया जिले में तीन स्थानों पर बलवा माक ड्रिल का अभ्यास
न्यूज़ लीडर्स : बड़वानी, सेंधवा, राजपुर
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन व निर्देशन में पुलिस ने जिले में तीन स्थानों पर बलवा ड्रिल हुआ। डीआरपी लाईन बड़वानी, सेंधवा और राजपुर में बलवा माक ड्रिल का अभ्यास किया। जिससे समय-समय पर निर्मित कानून व्यवस्था संबंधी चुनौतियों से पुलिस, कुशलता पूर्वक निपट सके।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रतिभागियों को बताया कि माक ड्रिल से उन्हे चुनौतियों से निपटने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने, त्यौहारो को शांति पूर्ण सम्पन्न करवाने में सहायता मिलती है। इसके माध्यम से पुलिस जवान उन्हे उपलब्ध कराये गये संसाधनों का कुशलता से उपयोग करना सीखते है। जिससे पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मानसिक रूप से भी परिपूर्ण बनते है।
इस दौरान पुलिस जवानों ने राईट कंट्रोल व्हीकल (दंगा रोधी वाहन), वाहनों के पी0आई0एस0 सिस्टम, लाउड हिलर, फस्टएड सामग्री, बलवा ड्रिल की सामग्री हेलमेट, बाडीगार्ड, जाली, केन-लाठी, टीयर गैस गन व वाटर केनन का कुशलता पूर्वक उपयोग करने का अभ्यास किया।
जिला मुख्यालय के साथ-साथ अनुभाग राजपुर, सेंधवा के पदाधिकारियों एवं पुलिस जवानों ने भी भाग लिया। बलवा माक ड्रिल के दौरान आलग-अलग पार्टी बनायी जाकर अभ्यास करवाया गया एवं अभ्यास के दौरान पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा बलवा ड्रिल की हर पार्टी के कार्य का बारिकी से अवलोकन किया जाकर प्रत्येक पार्टी के कार्य को और अधिक कुशलतापूर्वक सम्पादित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से बलवा ड्रिल सामग्री का संचालन भी करवाया गया ।
अभ्यास के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरडी प्रजापति, एसडीओपी बड़वानी श्रीमती रूपरेखा यादव, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री कुंदनसिंह मण्डलोई, रक्षित निरीक्षक श्री इनोद रंधावा व अनुभाग के थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे ।