विविध
NEWS Leaders : चाचरिया गोई नदी पुल के पास पिकअप वाहन का एक्सीडेंट, घायलों का उपचार जारी
चाचरिया गोई नदी पुल के पास पिकअप वाहन का एक्सीडेंट, घायलों का उपचार जारी
न्यूज़ लीडर्स : मोजीलाल चौहान चाचरिया
सेंधवा तहसील के ग्राम चाचरिया में गोइ नदी पुल पर एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सेंधवा अस्पताल रैफर किया गया है।
बताया जाता है की वाहन अनियंत्रित होकर पलटी खा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 10 जी 2975 सेंधवा से चाचरिया की ओर जा रहा था जो गोई नदी की पुलिया के पास वाले गड्डे में जाकर पलट गया। वाहन के पलटी खाने पर आसपास के लोगों ने घायलों की सहायता की,
इस दुर्घटना में जबरसिंह, वकील प्यारसिंह और अजय बिल्लोरसिंह को चोटें आई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 दुर्घटना स्थल पर पहुंची। वाहन खरगो जिले के ग्राम काबरी का बताया जा रहा है। गोई नदी पर बने पुल के आसपास आये दिनों एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ती जा रही है।