
NEWS Leaders : आज सेंधवा शहर में तीन घंटे बिजली बंद रहेगी, देखिए सूची
न्यूज लीडर्स : सेंधवा
मप्र विद्युत मंडल सेंधवा ने जानकारी दी है की आज
दिनांक 24.01.2025 वार शुक्रवार को 33 केवी सेंधवा फीडर के पोल का शिफ्टिंग का कार्य होने से सुबह 9 बजे से 12 बजे सेंधवा में विद्युत प्रदाय बंद रहेगी।

●》इन स्थानों पर विद्युत सप्लाई बंद रहेगी.》》
सेंधवा शहर के इन स्थानों पर विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। जिससे सेंधवा शहर के पुराना बस स्टैंड, किले अंदर, श्याम, राम बाजार, महाराज गली, शास्त्री कॉलोनी, तलावडी, निवाली रोड, अभिनव कॉलोनी, निंबार्क कॉलोनी, शिव कॉलोनी, अग्रवाल कॉलोनी, नंद कॉलोनी, अभिनव कॉलोनी, जोगवाड़ा रोड,

सुदामा कालोनी, देवझिरी रोड, गवली मोहल्ला, हाउसिंग बोर्ड, शासकीय अस्पताल, भगवती कॉलोनी, मल्हार बाग, रामकटोरा, मौलाना आजाद मार्ग, जवाहरगंज, वसंत विहार, खलवाड़ी मोहल्ला, मोती बाग, राम रहीम कॉलोनी एवं दारु गोदाम, मोती बाग के क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगी।

●》और अंत में.》》
उक्त जानकारी मप्र विद्युत मंडल शहर के सहायक यंत्री की और से दी है। यह भी बताया है की कार्य अनुसार समय परिवर्तन संभव है।
