निमाड़ खबरन्यूज़लाईव चेनलविविध

NEWS Leaders : मिलन क्रिकेट क्लब बनी विजेता, दो टीमें रही उप विजेता, 65 टीमें थी टूर्नामेंट में शामिल

NEWS Leaders : मिलन क्रिकेट क्लब बनी विजेता, दो टीमें रही उप विजेता, 65 टीमें थी
टूर्नामेंट में शामिल

न्यूज लीडर्स : सेंधवा

26 जनवरी और टंट्या मामा जन्मजयंती के उपलक्ष में सेंधवा विधान सभा के ग्राम नवलपुरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

●》विजेता टीमों को मिला पुरस्कार.》》

क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ग्राम नवलपुरा की मिलन क्रिकेट क्लब टीम ने जीत दर्ज की, प्रथम पुरस्कार भाजपा अजजा मोर्चे के जिला अध्यक्ष डा रैलाश सैनानी की और से विजेता टीम को दिया।

द्वितीय पुरस्कार सालीटांडा की टीम को ग्राम पंचायत के सरपंच सिरला डावर के द्वारा दिया गया। तीसरे स्थान पर ग्राम पंचायत बोरली की टीम रही जिसका पुरस्कार जनपद सदस्य दूरसिंह किराड़े के हाथो से दिया गया।

टूर्नामेंट में टोटल 65 ग्राम पंचायत की टीमों ने हिस्सा लिया। करीब 25 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में समापन के दिन मुख्य अतिथि डाॅ. रैलाश सैनानी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और सभी खिलाड़ियों को उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!