NEWS Leaders : खरगोन में कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई, अब रविवार को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक खुलेगी दुकानें

खरगोन में कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई, अब रविवार को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक खुलेगी दुकानें

न्यूज़ लीडर्स : शेख सादिक खरगोन
रविवार को शहर में लगे कर्फ्यू की छूट समय मे वृद्धि की गई है। अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा ने बताया कि 17 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक कि कर्फ्यू में छूट दी गई है। यह छूट महिला-पुरुष के लिए लागू रहेगी। साथ ही दुकानें भी बढाई गई है। आज सैलून, इलेक्ट्रॉनिक, खाद बीज, हार्डवेयर और बर्तन की दुकानें भी खुली रहेगी। वाहनों पर पाबंदी रहेगी।

▪︎कर्फ्यू में छूट के 3 दिन शांतिपूर्ण बीते.》
खरगोन शहर में 10 अप्रैल रविवार को कर्फ्यू लागू किया गया था। इसके बाद 14 अप्रैल को पहली बार सिर्फ महिलाओं को सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक बिना वाहन के सब्जी, किराना, मेडिकल और दूध सामग्री की दुकान खोलने की छूट दी गई थी।



इसके अगले दिन 15 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक महिला और पुरुष दोनों को बिना वाहन के घरों से निकलकर सामग्री खरीदने की छूट मिली थी। इस दिन नमकीन मिस्ठान, इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग की दुकानें भी खोली गई। शनिवार को तीसरे दिन 2-2 घंटे की फिर छूट शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में सद्भाव के साथ खरीददारी की गई।
