NEWS Leaders : एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, खरगोन-बड़वानी जिले में डीजल शतक लगाने को तैयार?

NEWS Leaders : एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, खरगोन-बड़वानी जिले में डीजल शतक लगाने को तैयार?
“12 दिनों में 10वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, चुनाव के बाद 7.20 पैसे तक बढ़ गयी क़ीमत”
नई दिल्ली : न्यूज़ लीडर्स
देश की आम जनता पर महंगाई की मार जारी है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी हुई है। कल स्थिर रहने के बाद आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई हैं। गौरतलब है कि पिछले 12 दिनों में आज 10वीं बार ईंधन की कीमत में इजाफा किया गया है।

एक राज्य से दूसरे राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अंतर लोकल टैक्स के कारण होता है। पेट्रोल-डीजल के दाम में आज हुई बढ़ोत्तरी के बाद मध्य प्रदेश प्रति लीटर पेट्रोल 0.88 पैसे, डीजल 0.82 पैसे के आसपास दाम हो गये है।

▪︎ बड़वानी – खरगोन जिले डीजल शतक लगाने को आतुर, किस दाम में बिक रहा है पेट्रोल-डीजल.》

तेल की कीमतों में लगातार बढोतरी का असर खरगोन और बड़वानी जिलों में भी है। दोनो जिलों में पेट्रोल में 0.88 पैसे दाम बढ़ने से पेट्रोल प्रति लीटर ₹ 116.78, और डीजल में 0.82 पैसे दाम बढ़ने से डीजल ₹ 99.85 प्रति लीटर हो गया है, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का असर छोटे ग्राहकों में देखा जा रहा है, विशेष कर किसान, दुपहिया चलाने वाला मध्यम वर्ग परेशान है।


▪︎और अंत में.》
पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी का सिलसिला पिछले 22 मार्च से लगातार जारी है। आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतें 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई हैं। पिछले 12 दिनों में 10वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम ₹ 7.20 बढ़े।
