आस्था- धर्म

NEWS Leaders : वीर खाज्या नायक शहादत दिवस को लेकर भंवरगढ़ किले में हुई बैठक

वीर खाज्या नायक के शहादत दिवस को लेकर भंवरगढ़ किले में हुई बैठक

सेंधवा : अमरदीप चौहान न्यूज़ लीडर्स

देखिये वीडियो

आदिवासी क्रांतिकारी योद्धा वीर खाज्या नाईक के 11 अप्रैल के शहादत दिवस मनाने को लेकर शुक्रवार को आदिवासी क्रांतिकारी योद्धा वीर खाज्या नाईक की जन्मभूमि व कर्मभूमी मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित भंवरगढ़ किले के अंदर गाता स्थान पर तैयारियों की बैठक हुई संपन्न हुई।

जिसमें 11 अप्रैल को ऐतिहासिक विशाल आयोजन करने का निर्णय लिया गया। प्रति वर्ष इस कार्यक्रम में  महाराष्ट्र, गुजरात एवं मध्यप्रदेश के अलग-अलग ज़िलों से महिला पुरुष प्रांरमपरीक वेशभूषा में उपस्थित होते हैं।

▪︎शहादत दिवस के आयोजन को लेकर हुए निर्णय.》

प्रारंभिक तैयारी को लेकर हुई बैठक में चर्चा हुई की होने वाले आयोजन में रैली के रूप में ढ़ोल मांदल के साथ शहादत दिवस में उपस्थित होगें। वहीं पहली बैठक मैं यह तय किया गया की पार्किंग, पेयजल, यातायात व्यवस्था, फायर ब्रिगेड का इंतजाम किया जाये और आसपास के इलाके में प्रचार सामग्री के माध्यम से प्रचार प्रसार करें। आगामी बैठक 6 अप्रैल को भंवरगढ़ में ही होगी।

▪︎और अंत में.》

इस बैठक में अलग-अलग गांव गणराज्य के वरिष्ट कार्यकर्ता रामकिशन जाधव, गेंदराम डावर, बजारिया डावर, आपसिंग पटेल, भायराम अहिरे सरपंच, भायता जमरे सरपंच, जोगु डावर, शिवाजी किराड़े, रामेश्वर डावर, सीताराम पटेल, माहरिया ठाकरे, जगन जाधव, रविन्द्र स्कारम, इलामसिंग पटेल, कलसिंह भाई, इलाबसिंह भाई, गोपाल भाई आदि उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!