NEWS Leaders : नवरात्रि पर्व पर बिजासन माता मंदिर पर रहेगी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति,
NEWS Leaders : नवरात्रि पर्व पर बिजासन माता मंदिर पर रहेगी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति,
सेंधवा : न्यूज़ लीडर्स
अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रेखा राठौर ने नवरात्रि पर्व पर बिजासन माता मंदिर सेंधवा में आने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अधिकारियों की नियुक्ति की है। यह कार्यपालिक मजिस्ट्रेट 02 से 10 अप्रैल तक सतत् अपनी उपस्थिति मंदिर परिसर में बनाये रखते हुए कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखेंगे।
कलेक्टरेट कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार 02 अप्रैल को नायब तहसीलदार सेंधवा श्री भंवरसिंह चौहान, 03 अप्रैल को प्रभारी तहसीलदार वरला श्री जगदीश रंधावा, 04 अप्रैल को प्रभारी तहसीलदार सेंधवा श्री मनीष पाण्डे, 05 अप्रैल को नायब तहसीलदार सेंधवा श्री राहुल सोलंकी, 06 अप्रैल को नायब तहसीलदार वरला सुश्री ममता निमरोट, 07 अप्रैल को प्रभारी तहसीलदार पानसेमल श्री राकेश सस्तिया, 08 अप्रैल को नायब तहसीलदार खेतिया श्री हुकुमसिंह निगवाल, 09 एवं 10 अप्रैल को नायब तहसीलदार निवाली श्री नरेन्द्र मुवेल एवं नायब तहसीलदार पानसेमल श्री सुनिल सिसोदिया कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में अपनी ड्यूटी देंगे।