News Leaders : सेंधवा तेंदुए का बाईक से पिछा किया, तेंदुआ को भागते दिखने का दावा, दहशत में है रहवासी
तेंदुए का बाईक से पिछा किया, तेंदुआ को भागते दिखने का दावा, तेंदुए की आवाजाही से दहशत में है रहवासी
बिजासन सेंधवा : असीम खत्री न्यूज़ लीडर्स
कई दिनों से बिजासन घाट के जंगल में तेंदुए की आवाजाही से दहशत में है वहाँ के स्थानीय लोग, जो पिछले एक
पखवाड़े से तीन से चार बार तेंदुए को घूमते देख चुके है।
बीते दिनों का नजारा अजीब था।
मुम्बई आगरा हाईवे पर स्थित भंवरगढ़ किले के रोड पर हेंडपम्प के पास जगदीश लालचंद सेनानी और उसके साथी दिलीप को तेंदुआ दिखाई दिया। यह लोग दुपहिया वाहन पर सवार होकर बिजासन मंदिर से अपने घर भंवरगढ़ आ रहे थे। तभी अचानक बाईक की लाईट में इन्हें तेंदुआ दिखाई दिया। जिसे देख तेंदुआ भाग खड़ा हुआ।
आपको बता दे बिजासन माँ मंदिर परिसर में बनी गौशाला के पास भी पिछले सप्ताह दो बार तेंदुआ देखा गया और मंदिर से लगे मुहर्तमाल गांव में भी ग्रामवासियों को तेंदुआ दिखने पर वन विभाग ने पिंजरा लगाया था पर तेदुआ पकडाया नहीं।
ग्रामवासियों का कहना है की एक से अधिक तेंदुऐ इस क्षेत्र में है और अभी तक तीन तेंदुओं को पकडा भी जा चुका है।