News Leaders : ईरानी गैंग धराया, खरगोन पुलिस ने चैन स्नैचिंग करने वाली अंतर्राज्यीय ईरानी गैंग के सदस्य को पकड़ा
खरगोन पुलिस द्वारा चैन स्नैचिंग करने वाली अंतर्राज्यीय ईरानी गैंग के सदस्य को पकड़ा
• तीन राज्यों के आठ जिलों की पुलिस को थी तलाश
• ईरानी गैंग ने गुजरात, महाराष्ट्र व मप्र में की घटनाएं
• खरगोन व खंडवा सहित 05 घटनाओं का खुलासा
• एक मोटर साइकल व अवैध देशी पिस्टल भी जप्त
• जप्तशुदा मशरुके की कीमत ₹4 लाख रुपये
खरगोन : शेख सादिक न्यूज़ लीडर्स
पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री सिद्धार्थ चौधरी द्वारा सम्पत्ति संबधी अपराध विशेषत चैन स्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। इन निर्देशों के पालन मंे अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पंवार, अति पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में थाना कोतवाली द्वारा चैन स्नैचिंग करने वाले अंतर्राज्यीय ईरानी गैंग के सदस्य को पकड़ने में सफलता पाई है।
▪︎घटना का संक्षिप्त विवरण.》
06 नवंबर 2021 को भोकले काँलोनी खरगोन निवासी फरियादीया द्वारा रिपोर्ट की गई कि डॉ. तारे के घर के पास खरगोन में दो अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल पर सवार होकर आये और गले में पहनी सोने का मंगलसुत्र झपट्टा मारकर छीनकर ले गये। फरियादीया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 937/2022 धारा 392 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मंे लिया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) डॉ. नीरज चौरसिया और अनुविभगीय अधिकारी पुलिस श्री रोहित अलावा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री बीएल मण्डलोई के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। अज्ञात आरोपीगणों की पतारसी के लिए पारंपरिक पुलिसींग को अपनाते हुए मुखबिरों को सक्रिय किया गया। जिसके परिणामस्वरूप विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ईरानी करीब साढे 6 फीट ऊचा है। जुलवानिया तरफ से खरगोन काले रंग की पल्सर मोटर सायकल बिना नम्बर वाली से खरगोन की तरफ आ रहा है। सूचना पर मय फोर्स जुलवानिया रोड पर सूत मील के पास पहंुचे और आने वाले व्यक्तियों की चैकिंग करते मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति काले रंग की पल्सर मोटर सायकल बिना नम्बर के आते दिखा। जिसे रोककर घेराबंदी कर पकडा व नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम आशमी पिता अकरम अली बैग उम्र 32 साल निवासी परली जिला बीड महाराष्ट्र राज्य का होना बताया।
जिसे थाने लेकर आये व खरगोन क्षेत्र में हुई चैन स्नेचिंग घटना के बारे में मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर बताया कि मैंने व मेरे साथी नासद ईरानी, अब्बास ईरानी व समीर के साथ खरगोन शहर में तीन अलग-अलग स्थानांे पर चैन छीनकर भाग गए थे। इसके अलावा बडबाह तथा जिला खण्डवा मोघट में चैन छीनने की घटना भी घटित करना बताया। आरोपी आसमी को थाना खरगोन के अपराध क्रमांक 937/21 धारा 392 भादवि में गिरफ्तार कर लुटी गई चैन बरामद कर न्यायालय पेश किया गया। आरोपी का पीआर प्राप्त कर विस्तृत पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा थाना खरगोन के अपराध क्रमांक 368/2018 एवं अपराध क्रमांक 385/2018 धारा 392 भादवि में भी चैन लूटना स्वीकार किया गया।
आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर लूटा गया मश्रुका अंजड़ निवासी हेमन्त उर्फ हेमु सोनी को बैचना बताने पर पूर्व से थाना मेनगांव जिला खरगोन के अपराध क्रमांक 434/2020 धारा 392 भादवि में जेल में निरुद्ध आरोपी हेमन्त उर्फ हेमु पिता मोहनलाल सोनी निवासी अजड को न्यायालय की अनुमति से पीआर प्राप्त कर पुछताछ करने के उपरांत आरोपी आशमी द्वारा बेचा गया मश्रुका हेमंत सोनी से बरामद किया गया। आरोपी आसमी ईरानी द्वारा पुछताछ में बताया कि वह अपने साथी समीर पिता समपत, अब्बास, नासद के साथ मिलकर बडवाह, मेनगांव, मोघट जिला खण्डवा, जिला छिंदवाड़ा मप्र, आनंद गुजरात, नाडीयाड गुजरात, बारसी महाराष्ट्र तथा कई जगहांे पर चैन स्नेचिंग की घटना करना बताया जिसके संबंध में प्रथक से जानकारी ली जा रही है। आरोपी से जप्त बिना नंबर की मोटर साइकल आरोपी द्वारा अपने साथी अब्बास के साथ मिलकर जिला बड़वानी पुलिस कंट्रोल रूम से जून 2021 में चोरी करना बताया है।
▪︎जप्त शुदा मश्रुका.》
एक सोने की चौन वजनी करीब 20 ग्राम, एक मंगल सुत्र वजनी करीब 8 ग्राम, एक पेण्डल वजनी करीब 5 ग्राम एवं 5 मोती,एक बिना नंबर की मोटर साइकल, एक अवैध देशी पिस्टल इस प्रकार जप्त शुदा मशरुके की अनुमानित कीमत 4,00,000 रुपये है।
▪︎2 आरोपी गिरफ्तार और 03 आरोपी है फरार.》
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आशमी पिता अकरम अली बैग जाति ईरानी उम्र 32 वर्ष निवासी ईरानी गली शिवाजी नगर परली जिला बीड महाराष्ट्र और हेमन्त उर्फ हेमु पिता मोहनलाल सोनी उम्र 39 वर्ष निवासी शिक्षक काँलोनी अंजड बडवानी को गिरफ्तार किया है। वहीं फरार आरोपियों में समीर पिता सम्पत निवासी लोनी महाराष्ट, अब्बास निवासी भुसावल महाराष्ट्र, नाशद निवासी अमलनेर महाराष्ट्र पुलिस की गिरफ्त से फरार है।
▪︎गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक रिर्कार्ड.》
आरोपी आशमी पर कोतवाली अहमदनगर महाराष्ट्र में अप. क्र. 327/11 धारा 420, 34 भादवि, संभाजी नगर बीड़ महाराष्ट्र अप. क्र. 134/20 धारा 324,323,504 34 भादवि, मोघट रोड खंडवा में अप. क्र. 308/19 धारा 392 भादवि, कोतवाली खरगोन में अप. क्र. 368/2018 धारा 392 भादवि, कोतवाली खरगोन में अप. क्र. 385/2018 धारा 392 भादवि,कोतवाली खरगोन में अप. क्र. 937/21 धारा 392 भादवि, थाना बड़वाह में अप. क्र. 463/2021 धारा 392 भादवि, थाना कोतवाली बड़वानी मप्र में अप. क्र. 407/21 धारा 379 भादवि का आपराधिक रिकार्ड दर्ज है।
▪︎पुलिस द्वारा गठित टीम.》
कार्यावाही में एस.डी.ओ.पी. श्री रोहित अलावा, थाना प्रभारी बीएल मण्डलोई, उनि. आत्माराम असवारे, उनि दिवानसिह नरगाँवे, उनि राजेन्द्र कुमार सिरसाठ, उनि प्रवीण आर्य, आर. संतोष शुक्ला, रविन्द्र जाधव, कन्हैया नागर, आकाश गुर्जर, ललीत भावसार, जेतराम बरडे, सायबर सेल से उनि सुदर्शन कुमार, उनि. दीपक यादव, प्रआर आशीष अजनारे, अभिलाष डोंगरे, आर. मगन, आर. विजयेंद्र, आर.सोनू व पुलिस लाइन से आर दीपक तोमर, आर. सुमित, आर. तरुण व अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय योगदान रहा।