निमाड़ खबरन्यूज़राजकाज

Newsleaders : जनसुनवाई में सुनी 68 आवेदकों की समस्याएं, अधिकारियों को दिये निराकरण के निर्देश

जनसुनवाई में सुनी 68 आवेदकों की समस्याएं, अधिकारियों को दिये निराकरण के निर्देश

खरगोन : न्यूज लीडर्स 


प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 04 नवंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रताप कुमार अगास्या एवं श्री अनिल जैन ने अन्य अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 68 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे।

जनसुनवाई में मोहल्ला पठानवाड़ी वार्ड क्रमांक 12 निवासी सिराजुद्दीन पिता अमीनुद्दीन ने आवेदन देकर बताया कि उनकी कृषि भूमि ग्राम मांगरूल बुजुर्ग में स्थित है, जिसका रिकॉर्ड राजस्व विभाग में उनके नाम से दर्ज है। सिराजुद्दीन का कहना है कि वर्ष 2023 में उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दो किस्तें प्राप्त हुई थीं, लेकिन वर्ष 2024 एवं अक्टूबर 2025 तक की किस्तें अब तक प्राप्त नहीं हुई हैं। इस संबंध में वे दो बार तहसीलदार को आवेदन दे चुके हैं। इस संबंध में खरगोन तहसीलदार का नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। 

खरगोन तहसील अंतर्गत ग्राम गांवसन के जगदीशचंद्र पाटीदार ने जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत कर अपने खेत में सोलर पंप लगवाने की मांग की है। जगदीशचंद्र का कहना है कि खसरा नम्बर 25/2, रकबा 2.833 हेक्टर भूमि पर सिंचाई के लिए विद्युत सुविधा उपलब्ध न होने से कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जगदीशचंद्र का कहना है कि उन्होंने प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के अंतर्गत पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर 05 हजार रुपये शुल्क भी जमा किया था। विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पोर्टल बंद हो गया है। कई बार अवगत कराने के बावजूद समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। जगदीशचंद्र ने सोलर पंप स्वीकृत करने या जमा पंजीयन शुल्क वापस लौटाने की मांग की है। इस संबंध में ऊर्जा विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। 


जनसुनवाई में कसरावद तहसील के ग्राम ओझरा निवासी गंगाराम पिता नत्थु प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत द्वितीय व तृतीय किस्त न मिलने की शिकायत की है। गंगाराम का कहना है कि उन्हें प्रथम किस्त 25 हजार रुपये प्राप्त होने पर मकान निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने को है लेकिन द्वितीय किस्त 40 हजार रुपये की राशि अब तक नहीं मिली है। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। गंगाराम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत द्वितीय व तृतीय किस्त की मांग की है। इस संबंध में कसरावद जनपद सीईओ का आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!