NEWS Leaders : कैसा रहेगा 21 अप्रैल 2025 सोमवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 21अप्रैल सोमवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स
आज का पंचांग 21. 04. 2025 सोमवार संवत 2082 मास वैशाख पक्ष कृष्ण तिथि अष्टमी 18.57 बजे, नक्षत्र उत्तरा षाढा 12.36 बजे, बाद में श्रवण योग सांध्य
22.59 बजे, करण बालव 07.04 बजे तक बाद में कौलव चन्द्रमा मकर राशि

●》मेष :- आज का दिन अच्छा रहेगा अपनी वाणी में मधुरता रखें सभी कार्य स्वत बन जावेंगे धन लाभ के मार्ग मिलेंगे यात्रा होगी.
●》वृषभ :- आज मन अशांत रहेगा अपने क्रोध और काबू रखें नहीं तो धन हानि हो सकती है जीवन साथी से भी बोलचाल होगी सावधान रहें.
●》मिथुन :- आज कामकाज की भागदौड़ ज्यादा रहेगी मित्रों का सहयोग अच्छा मिलेगा व्यापार में लाभ के चांस है घर में सुख की वृद्धि होगी.
●》कर्क :- आज दिन सुखद रहेगा दाम्पत्य जीवन में आनंद रहेगा व्यापार के लिए भागदौड़ ज़्यदा होगी धन लाभ अच्छा रहेगा.
●》सिंह :- आज निवेश के अच्छे अवसर मिलेंगे आत्मविश्वास भरा दिन रहेगा अपने गुस्से पर काबू रखें स्थाई सम्पति का लाभ होगा.
●》कन्या :- आज आत्मविश्वास की कमी रहेगी किसी भी सौदे में सावधान रहें संतान पक्ष में शुभ समाचार मिले सकते है धन हानि हो सकती है.
●》तुला :- आज मन में उथल पुथल रहेगी किसी भी निवेश मे सावधान रहें संतान आज नुकसान कर सकती है मन उदास रहेगा.
●》वृश्चिक :- आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा विदेश जाने के चांस बन सकते है व्यापार में तरक्की के अवसर मिलेंगे धन लाभ होगा.
●》धनु :- आज जीवन साथी की तबियत बिगड़ सकती है व्यापार में मन नहीं लगेगा अपने लोग मन ख़राब करेंगे धन का नाश हो सकता है.
●》मकर :- आज मित्रों के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हो व्यवसाय में संतान का सहयोग लाभ प्रद होगा माता से धन मिल सकता है.
●》कुम्भ :- आज प्रिय जनों से मुलाक़ात हो सकती है व्यापार में नया निवेश करने का अच्छा समय है पैतृक सम्पति का लाभ होगा.
●》मीन :- आज करोबार में बदलाव होगा पिता से धन मिल सकता है घर पर शुभ कार्य की रुपरेखा बन सकती है पत्नी अच्छा साथ देगी
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
